Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPSC Result: वैशाली चोपड़ा बनी मिसाल, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई; ऑफिस में बैठकर की यूपीएससी की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 25 May 2023 05:56 AM (IST)

    वैशाली ने बताया कि यमुना विहार के बी ब्लाक के सरकारी स्कूल से उन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है। 12वीं में उनके 95.40 प्रतिशत अंक आए थे। मौजूदा सम ...और पढ़ें

    UPSC Result: वैशाली चोपड़ा बनी मिसाल, सरकारी स्कूल से की पढ़ाई; ऑफिस में बैठकर की यूपीएससी की तैयारी

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। कहते हैं ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। एक न एक दिन उन्हें उनकी मंजिल जरूर मिल जाती है। यमुना विहार के सरकारी स्कूल में पढ़ी वैशाली चोपड़ा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में 23 रैंक हासिल की है। इसके साथ ही उनका आइएएस बनने का सपना भी पूरा होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली ने बताया कि यमुना विहार के बी ब्लाक के सरकारी स्कूल से उन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है। 12वीं में उनके 95.40 प्रतिशत अंक आए थे। मौजूदा समय में वह डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) में वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं। पांचवीं बार में उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल होने पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उससे कुछ न कुछ सीखा। जो कमियां थी, उन्हें दूर किया और उसी का परिणाम है उनकी 23 रैंक आई है। उनका आइएएस बनने का सपना अब पूरा हो रहा है, वह दिल्ली की बेटी हैं और आइएएस बनकर यहीं पर सेवा करना चाहती हैं।

    लंच के समय में कार्यालय में की पढ़ाई

    वैशाली ने बताया कि उनके आफिस में स्मार्ट मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। न ही इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते। वह कीपैड वाला मोबाइल रखती हैं। वह घर से अपने साथ किताबे आफिस ले जाती थी, लंच में खाली समय मिलने पर वह पढ़ाई करती थी।

    कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही लग गई थी नौकरी

    वैशाली ने डीयू के आइपी कालेज से मैथ आनर्स की पढ़ाई की थी। कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही वर्ष 2017 में उनकी एनसीआरटी में कनिष्ठ सहायक की नौकरी लगी थी। वह अलग-अलग विभागों में नौकरी के लिए परीक्षाएं देती रही। वर्ष 2018 में उनकी तीस हजारी कोर्ट में जूनियर जुडिशल एसिस्टेंट की नौकरी लग गई। इस नौकरी में पढ़ाई करने का समय कम मिला। उन्होंने डीआरडीओ की परीक्षा दी और वर्ष 2019 में उनकी वहां नौकरी लग गई।