Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Tina Dabi के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, बहन रिया ने शेयर की बेबी शावर की खूबसरत तस्वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 06:03 PM (IST)

    IAS Tina Dabi के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इस बात की जानकारी खुद उनकी छोटी बहन आईएएस रिया डाबी (Ias Ria Dabi) ने दी है। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर टीना के बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनका पूरा परिवार दिख रहा है। रिया के इस पोस्ट पर लोग टीना को बधाइयां दे रहे हैं और बच्चे को आशीर्वाद भी दे रहे हैं।

    Hero Image
    आईएएस टीना डाबी के बेबी शावर की तस्वीरें।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। 21 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप करने वाली आईएएस टीना डाबी हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। इस बार वह एक ऐसी खबर को लेकर चर्चा में हैं जिसके लिए उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Tina Dabi के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है और यह खुशखबरी खुद उनकी बहन IAS Ria Dabi ने दी है। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें: IAS Love Story: ये आईएएस अफसर ट्रेनिंग में हार बैठै थे दिल, एक की लव स्टोरी तो सोशल मीडिया पर हुई थी खूब वायरल

    रिया ने टीना के बेबी शावर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीना डाबी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका परिवार इस दौरान साथ दिख रहा है।

    इन तस्वीरों में टीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है। वह और उनके पति केक काटते भी देखे जा सकते हैं।

    टीना अपनी शादी, तलाक और फिर दूसरी शादी को लेकर आईं थीं सुर्खियों में

    टीना डाबी सबसे पहले साल 2015 में यूपीएससी टॉप कर पूरे देश में छा गईं थीं। मार्च 2018 में टीना ने आईएएस अतहर आमिर-उल-शफी से शादी की थी। जिस वर्ष टीना यूपीएससी की टॉपर बनी थीं, उसी वर्ष अतहर ने दूसरा स्थान हासिल किया था। दोनों के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने शादी कर ली। यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और बाद में दोनों ने तलाक ले लिया।

    यह भी पढ़ें: IAS Tina Dabi जल्द देने वाली हैं गुड न्यूज, घर आने वाला है नया मेहमान; राज्य सरकार से की ये अपील

    2022 में की प्रदीप गवांडे से शादी

    टीना डाबी ने बीते साल आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली थी। प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रदीप गवांडे का जन्‍म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं।