'मैं योगी जी से सहमत हूं...', केजरीवाल ने दिल्ली में खराब कानून व्यवस्था को लेकर UP सीएम को दी नसीहत
एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था गृहमंत्री अमित शाह के अधीन आती है। वह अमित शाह के साथ बैठकर उन्हें थोड़ा गाइड करें। उन्हें समझाएं कि किस तरह कानून व्यवस्था को ठीक करना है। अमित शाह को समझाएं कि वह दिल्ली पर थोड़ा ध्यान दें।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चरमाई कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आए हुए हैं।
उन्होंने दिल्ली की खराब कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाया है। मैं योगी जी से सहमत हूं। पूरी दिल्ली पर 11 गैंगस्टर्स ने कब्जा कर रखा है। खुलेआम गोलियां चल रही हैं। मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि वह अमित शाह जी को बैठाकर थोड़ा गाइड करें कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को कैसे ठीक करनी है।
दिल्ली में गैंगस्टर्स खुलेआम घूम रहे हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "योगी जी ने बताया कि उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर्स का सफाया कर दिया। लेकिन दिल्ली में गैंगस्टर्स खुलेआम घूम रहे हैं। सड़कों के ऊपर गोलियां चल रही है। महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकतीं।"
कानून व्यवस्था गृहमंत्री अमित शाह के अधीन: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था गृहमंत्री अमित शाह के अधीन आती है। वह अमित शाह के साथ बैठकर उन्हें थोड़ा गाइड करें। उन्हें समझाएं कि किस तरह कानून व्यवस्था को ठीक करना है। अमित शाह को समझाएं कि वह दिल्ली पर थोड़ा ध्यान दें।"
केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह पूरे देश में सरकारें, पार्टियां तोड़ने-जोड़ने और एमएलए खरीदने में लगे हुए हैं। योगी जी से मेरा निवेदन है कि वह अमित शाह को बैठाकर उनको गाइड करें कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को कैसे ठीक करनी है।"
24 घंटे बिजली देनेवाला दिल्ली एकमात्र राज्य: केजरीवाल
हरिनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित घंटाघर गोलंबर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली देश का एकमात्र राज्य है जहां चौबीसों घंटे बिजली आती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपके यहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है।
नोएडा में रोजाना छह घंटे बिजली की कटौती: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली से सटे नोएडा में रोजाना छह घंटे की बिजली कटौती होती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आठ आठ घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होती है। देश के 20 राज्यों में इनकी सरकार है। उत्तर प्रदेश तो क्या गुजरात में जहां इनकी 30 सलों से सरकार है, वहां भी बिजली की भारी कटौती होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।