Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: दिल्ली में मात्र 60 सेकंड में चोरी हुई लग्जरी कार, CCTV फुटेज वायरल

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में हुंडई क्रेटा की चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने सिर्फ 60 सेकंड में 20 लाख की कार को चोरी कर लिया जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित रिशब चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अन्य हुंडई क्रेटा खरीदारों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। हुंडई इंडिया ने मदद की पेशकश की है।

    Hero Image
    एक व्यक्ति ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ता है और दूसरा नकाबपोश कार की सुरक्षा प्रणाली को हैक कर फरार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्‍ली। दिल्ली में हुंडई क्रेटा चोरी की ताजा घटना ने कार मालिकों को चौंका दिया है। सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में एक हुंडई क्रेटा को चोरों ने सिर्फ 60 सेकंड में चोरी कर लिया। सोशल मीडिया पर इसका CCTV फुटेज वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। मात्र 60 सेकंड में हुई 20 लाख की कीमत वाली गाड़ी ने सबको हैरान कर रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे हुई चोरी?

    इस घटना को इंस्टाग्राम यूजर रिशब चौहान ने साझा किया। 21 जून 2025 को उन्होंने अपने घर के बाहर खड़ी अपनी नई हुंडई क्रेटा को चोरी होते देखा। वीडियो में नजर आता है कि एक संदिग्ध कार रुकती है, एक व्यक्ति ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ता है और कुछ ही देर में नकाबपोश व्यक्ति कार की सुरक्षा प्रणाली को हैक कर SUV लेकर फरार हो जाता है।

    केवल छह महीने पुरानी थी क्रेटा

    रिशब चौहान की हुंडई क्रेटा महज छह महीने पुरानी थी। चोरी के तुरंत बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की और CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन कार अभी तक बरामद नहीं हुई है।

    कार मालिक ने दी चेतावनी

    रिशब चौहान ने अपने पोस्ट में लिखा...

    "मेरी हुंडई क्रेटा 60 सेकंड में चोरी हो गई। बाहर पार्किंग में क्रेटा अब सुरक्षित नहीं है। हुंडई को अपनी सुरक्षा प्रणाली को अपग्रेड करना चाहिए।"

    पीड़‍ित रिशब ने अन्य खरीदारों को चेताया कि जो लोग हुंडई क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं, वो सतर्क रहें क्योंकि यह SUV आसानी से चोरी की जा सकती है।

    हुंडई इंडिया ने क्या कहा?

    इस पोस्ट पर हुंडई इंडिया ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 

    "हम नहीं चाहते कि आपको अपनी हुंडई कार के साथ ऐसा अनुभव हो। आपकी संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृपया हमें अपने संपर्क विवरण डीएम करें ताकि हम आपकी सहायता कर सकें।"

    कार चोरी का वीडियो बड़ी तेजी से हो रहा वायरल

    यह वीडियो अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में इस तरह की घटना को लेकर चिंता जता रहे हैं।

    लोगों की राय: छोटी लापरवाही से बड़ा नुकसान

    हुंडई क्रेटा जैसी महंगी गाड़ी की चोरी वाले वीड‍ियो को लोग बड़ी तेजी से शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि कार के पीछे लगे स्टिकर से संवेदनशील जानकारी लीक हो गई होगी। एक यूजर ने लिखा, "कार की खिड़की पर स्टिकर मत छोड़ो, कोई भी तकनीकी व्यक्ति इसे स्कैन कर सेकंडों में आपकी कार चुरा सकता है।"

    वहीं, एक एक्‍स यूजर फरहान खान ने ल‍िखा, "21 जून 2025 को दिल्ली से हुंडई क्रेटा 60 सेकंड में चोरी हो गई। CRETA अब बाहर सुरक्षित नहीं है और इसकी सुरक्षा प्रणाली को हैक या लीक कर दिया गया है और इसे 60 सेकंड में बायपास किया जा सकता है! यह कैसे संभव हुआ?" 

    कार चोरी से कैसे बचें?

    • GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगवाएं।
    • स्मार्ट अलार्म सिस्टम इंस्टॉल करें।
    • संवेदनशील स्टिकर हटाएं।
    • सुरक्षित पार्किंग का इस्तेमाल करें।

    सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं

    दिल्ली में हुंडई क्रेटा चोरी की यह घटना बताती है कि कार की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है। अगर आप भी SUV या कोई महंगी कार रखते हैं, तो सुरक्षा उपाय जरूर अपनाएं। एक छोअी सी लापरवाही आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में कार सेफ्टी के सारे उपायों को अपनाना ही समझदारी है।

    यह भी पढ़ें :  Delhi Crime: मिनटों में चोरी करते थे लग्जरी कारें, पुलिस ने 3 शातिर चोरों को दबोचा