Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोश कर पत्नी की मौत होने तक 7 दिन पिलाया जहर, फिर रात के अंधेरे में दोस्त के साथ क्रबिस्तान में दफनाया

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    दिल्ली के महरौली इलाके में एक पति ने पत्नी को जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या कर दी। शक था कि पत्नी के अवैध संबंध हैं इसलिए उसने ऐसा किया। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तब खुला जब मृतका की सहेली ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

    Hero Image
    सहेली से नहीं हुई बात तो पहुंची पुलिस के पास और खुला हत्या का राज। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। महरौली क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में पति ने सात दिन तक पत्नी को जहरीला पदार्थ (खरपतवार नाशक) पिलाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को अपने साथियों की मदद से कब्रिस्तान में दफना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिन तक मृतका से उसकी सहेली अफसाना का संपर्क नहीं हुआ तो उसने लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव को दफनाने की बात कबूल कर ली।

    पुलिस ने हत्या के आरोपित पति शबाब अली, उसके साथी शाहरुख और तनवीर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य फरार आरोपित हैदर की तलाश कर रही है।

    सहेली से नहीं हुई बात तो पहुंची पुलिस के पास 

    पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकित चौहान ने बताया कि 10 अगस्त को अफसाना ने महरौली थाने में शिकायत दी कि इस्लाम काॅलोनी निवासी उसकी सहेली रबाब से कई दिन से संपर्क नहीं हो रहा है और न ही वह घर पर है। उसकी रबाब से आखिरी बार 27 जुलाई को रात आठ बजे बात हुई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

    पुलिस ने महिला के पति महरौली में औलिया मस्जिद के नजदीक रहने वाले शबाब से उसके बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि रबाब और वह पिछले दो साल से अलग रह रहे हैं और उसे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो 31 जुलाई को शबाब अली अपनी पत्नी को बेहोशी की हालत में कार से लेकर आता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की अपनी पत्नी की हत्या और शव को कब्रिस्तान में दफनाने की बात कबूल कर ली।

    जामा मस्जिद घुमाने का बहाना बनाकर ले गया था साथ

    पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि 27 जुलाई को वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को जामा मस्जिद घुमाने ले गया था। रात को वह उन्हें अपने घर ले आया, जहां उसने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर रबाब को पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई।

    शबाब ठेकेदारी का काम करता है। आजकल डेरा गांव में उसका काम चल रहा था। वह बेहोशी की हालत में रबाब को निर्माणाधीन मकान में ले गया और उसे वहां रखा जहरीला पदार्थ उसे बेहोशी की हालत में जबरदस्ती पिलाया।

    प्लाॅट में बने मैदान में खरपतवार को मारने के लिए पहले ही वहां खरपतवार नाशक दवा रखी हुई थी। उस निर्माणाधीन इमारत में आरोपितों के अलावा और किसी का आना जाना नहीं था। इसलिए उन्होंने रबाब को 31 जुलाई तक वहां बंधक बनाए रखा।

    नहीं हो रही थी मौत तो सात दिन तक पिलाता रहा जहर

    जहरीला पदार्थ पिलाने के बावजूद उसकी मौत नहीं हो रही थी। ऐसे में वह उसे जब मौका मिलता वह उसे जहरीला पदार्थ पिला देता था। 31 जुलाई को उसे अगले दिन मकान मालिक के आने की खबर लगी तो वह शाहरुख की कार में रबाब को अपने घर लेकर आ गया।

    यहां भी उसने दो दिन तक उसे जहरीला पदार्थ पिलाया, जिससे दो अगस्त को उसकी मौत हो गई। दो अगस्त आधी रात के बाद अपने साथियों शाहरुख और तनवीर के साथ शव को चंदनहोला स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया।

    पुलिस ने 15 अगस्त को एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस दौरान आरोपित ने अपने दोनों बच्चों 11 साल की बेटी और पांच साल के बेटे को अपने एक साथी के घर भेज दिया था। फिलहाल दोनों बच्चे अपने चाचा के पास हैं।

    यह भी पढ़ें- पहले पत्नी ने प्रेमी संग पति की कर दी हत्या, फिर ड्रम में नमक और कपड़े के साथ डाली लाश; मेरठ हत्याकांड की देखी थी वीडियो