पहले पत्नी ने प्रेमी संग पति की कर दी हत्या, फिर ड्रम में नमक और कपड़े के साथ डाली लाश; मेरठ हत्याकांड की देखी थी वीडियो
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए एक हत्याकांड से प्रेरणा लेकर भिवाड़ी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों ने हत्या की योजना पहले से बना रखी थी और वीडियो देखकर तरीका सीखा था। शव को ड्रम में छिपा दिया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रामगढ़ के एक भट्टे से गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड से जुडे वीडियो को देखकर किशनगढ़ बास के वार्ड नंबर 14 की आदर्श कॉलोनी में किराये पर रहने वाली महिला लक्ष्मी ने व प्रेमी जितेंद्र शर्मा संग मिलकर पति हंसराज को उसी पैटर्न पर ठिकाने लगा डाला।
इसका पर्दाफाश दोनों की गिरफ्तारी के बाद हुई पुलिस पूछताछ में हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया हत्या का प्लान काफी दिनों पहले ही बना चुके थे। इसे कैसे अंजाम दिया जाए, इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर दोनों ने सौरभ हत्याकांड से जुड़े कुछ वीडियो देखे और फिर वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों को राजस्थान में ही रामगढ़ स्थित एक ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिला के गांव नवादिया खांडेपुर के रहने हंसराज उर्फ सूरज अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता के साथ भिंडूसी के ईंट भट्टा पर कार्य करता था। यहीं पर पति-पत्नी की मुनीम का कार्य करने वाले जितेंद्र शर्मा से अच्छी जान पहचान हो गई थी।
तीनों मिलकर अकसर शराब की पार्टी भी करते थे। इसी दौरान करीब पांच माह पूर्व लक्ष्मी देवी की जितेंद्र शर्मा से दोस्ती हो गई। वह अकसर फोन पर जितेंद्र से बात करती थी। इस बात की जानकारी हंसराज को हो गई थी।
विरोध करने पर दोनों गलती मान ली थी। लेकिन दोनों को प्रेम परवान चढ़ता गया। करीब दो माह पूर्व दंपति तीनों बच्चों के साथ जितेंद्र के घर 15 सौ रुपये किराये पर रहने लगे। यहां भी तीनों शराब की पार्टी करते थे।
हत्या से पहले शराब पी, हत्या की
प्लान के तहत 15 अगस्त की रात जितेंद्र ने शराब पार्टी की। जिसमें हंसराज और उसकी पत्नी लक्ष्मी भी शामिल थी। इस बीच हंसराज ने लक्ष्मी को धमकाना शुरू कर दिया। रात करीब 10 बजे बाद जब हंसराज को काफी नशा हुआ तो जितेंद्र उसकी छाती पर बैठ गया और एक तकिये से उसका गला दबा दिया।
पत्नी लक्ष्मी उसके पैरों को पकड़ कर बैठी रही, जिससे वह किसी भी तरह बचाव न कर सके। हत्या के बाद शव को कमरे में ही छुपा दिया। 16 अगस्त की रात को लक्ष्मी व जितेंद्र ने मिलकर हंसराज के शव को ड्रम में छिपा दिया और उसमें नमक व कपड़े भी डाल दिया ताकि शव जल्द गल जाएगा और बदबू भी न आए।
बाइक से फरार हुए आरोपित
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित तीनों बच्चों के साथ बाइक पर अलवर की ओर फरार हो गए। आरोपित जितेंद्र लंबे समय से ईंट भट्ठा पर काम करता था इसलिए उसे भट्ठों के बारे में अच्छी जानकारी थी।
काम करने के लिए दोनों रामगढ़ के समीप एक ईंट भट्ठा पर चले गए। 17 अगस्त को दिन करीब 3 बजे बदबू आने पर मकान मालकिन यानि जितेंद्र की मां ने पुलिस को सूचना दी।
उसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। 18 अगस्त को दोनों आरोपितों को रामगढ़ के पास एक ईंट भट्ठा से काबू कर लिया। हंसराज के तीनों बच्चों को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया गया है।
दो अन्य महिलाओं से रहे चुके जितेंद्र के अवैध संबंध
आरोपित जितेंद्र शर्मा की पत्नी की 10 वर्ष पूर्व बिजली का करंट लगने से मौत हो चुकी है। उसके बाद किशनगढ की रहने वाली एक महिला से संबंध बन गए। महिला अपने पति को छोड कर जितेंद्र के साथ कई माह तक लिव इन रिलेशनशिप में रही थी।
उसके बाद दोनों अलग हो गए। बताया जा रहा है कि उसके बाद एक अन्य महिला से भी उसके अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर उनके घर में कई बार झगड़े भी हुए थे।
रिमांड लेकर की जाएगी पूछताछ: पुलिस अधीक्षक
खैरथल तिजारा जिला के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
क्राइम सीन रिक्रीएट कर हत्या के हर पहलु की गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद दोनों ईंट भट्ठा पर ही नौकरी करने की योजना बना चुके थे। आरोपित जितेंद्र शर्मा के पिछले रिकार्ड को भी खंगाला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।