Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कंघी में बाल मिले तो ससुराल वालों को बुला लिया घर, फिर पत्नी को दिया तीन तलाक

    By Sonu RanaEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 12:49 AM (IST)

    Delhi Triple Talaq Case तत्काल तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाए जाने के बावजूद लोगों की मनमानी नहीं रुक रही। कंघी में बाल रह जाने से तमतमाए एक व्यक्ति ने रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ दिया।

    Hero Image
    दिल्ली में कंघी में बाल मिले तो पत्नी को दिया तीन तलाक।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। तत्काल तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाए जाने के बावजूद लोगों की मनमानी नहीं रुक रही। कंघी में बाल रह जाने से तमतमाए एक व्यक्ति ने रिश्तेदारों के सामने तीन तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ दिया। महिला पखवाड़े भर से अपनी मां के साथ रह रही है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, गत 28 सितंबर को महिला बालों में कंघी कर रही थी। इस दौरान दस महीने का बेटा रोने लगा तो वह कंघी को वहीं रखकर बच्चे के पास चली गई। उसने ध्यान नहीं दिया कि कंघी में कुछ बाल फंसे रह गए हैं। पति शाम को घर आया तो कंघी में बाल देखते गुस्से से लाल हो गया। उसने पत्नी से गाली-गलौज की व उसकी मां व मौसी को बुला लिया। आसपास के लोग भी जमा हो गए।

    सभी के सामने तीन बार तलाक बोलकर उसने पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद वह अपनी मां के पास ही रह रही है। पीडि़ता ने बताया कि सुल्तानपुरी थाने में शिकायत दी है। उसने दहेज के लिए परेशान करने और मारपीट का भी आरोप लगाया है। बेटी को ले जाओ, नहीं तो मारकर सड़क पर फेंक दूंगा..महिला ने बताया कि पति ने 28 सितंबर की रात मारकर सड़क पर फेंक देने की धमकी दी, जिसके बाद मां उसे लेकर मायके आ गई।