Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऋतिक के माता-पिता का हो रहा है तलाक- हैरान जज साहब ने की अहम टिप्पणी

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 07:42 PM (IST)

    बेटे ऋतिक के चिल्ला-चिल्ला कर रोने से जज साहब ने तलाक के इस मामले को विचित्र प्रकरण करार दिया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ऋतिक के माता-पिता का हो रहा है तलाक- हैरान जज साहब ने की अहम टिप्पणी

    नोएडा (प्रवीण विक्रम सिंह)। विवाह विच्छेद के एक मामले में सुनवाई के दौरान ऐसा पल आया कि वहां मौजूद लोगों को लगा कि कोर्ट में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। 11 वर्षीय बेटा ऋतिक लगातार 40 मिनट तक पिता के कलेजे से लिपट कर रोया और बार-बार कहता रहा- 'पापा मत दो मां को तलाक, मैं घर पर सब ठीक कर दूंगा।'

    वहीं, पिता की संवेदना और आत्मीयता इतनी शून्य हो चुकी थी कि उनको देखकर कोर्ट में न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह भी भावुक हो गए। पिता के लगातार मूक दर्शक बने रहने और बेटे के चिल्ला-चिल्ला कर रोने से न्यायाधीश ने तलाक के इस मामले को विचित्र प्रकरण करार दिया है।

    यह भी पढ़ेंः कारगिल शहीद की पत्नी ने तड़प कर तोड़ दिया दम, अस्पताल मांगता रहा आधार

    न्यायाधीश ने फैसला 23 जनवरी को सुनाने का निर्णय किया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता केके भाटी ने बताया कि 12 साल पहले औरेया की रहने वाली संध्या से अमित ने विवाह किया था। दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। दोनों का 11 साल का बेटा भी है। दोनों के बीच छह साल तक सब कुछ ठीक चला।

    इसी बीच अमित का स्थानांतरण नोएडा कार्यालय में हो गया। वह फिलहाल एक निजी फैक्टरी में उच्च पद पर कार्यरत हैं। अमित के नोएडा आने के बाद दोनों के संबंधों में मनमुटाव होने शुरू हो गए। साल 2015 में अमित ने संध्या से तलाक की अर्जी जिला न्यायालय में लगाई।

    बचाव पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि संध्या अपने पति से तलाक नहीं चाहती है। कुछ दिनों पहले विधि परामर्श के बाद पति-पत्नी एक साथ रहने को तैयार हो गए थे।

    न्यायाधीश ने की टिप्पणी

    तलाक के विचित्र प्रकरण की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने भावपूर्ण ढंग से इस मामले में कहा कि प्रत्येक माता-पिता का यह नैतिक, सामाजिक व विधिक उत्तरदायित्व है कि वह अपनी नाबालिग संतानों के हित, कल्याण व सर्वागीण विकास की ओर देखें।