दिल्ली में आसामान से देखिए शहर का नजारा, चार महीने में चार जगहों से ले सकेंगे Hot Air Balloon राइड
दिल्ली में जल्द ही हॉट एयर बैलून की सवारी शुरू होगी। डीडीए ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार स्थानों पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। सूरजमल विहार यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज और बांसेरा में यह सुविधा मिलेगी। एजेंसी के साथ करार किया गया है और शुल्क किफायती होगा।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली । राजधानी के लोग दो माह के भीतर हाॅट एयर बैलून की सवारी का आनंद ले सकेंगे। यह लोगों के लिए नया अनुभव होगा। इसमें बैठकर ऊपर से दिल्ली को निहार सकेंगे।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार स्थानों पर यह सुविधा देने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया है। डीडीए सूत्रों की मानें तो इसका शुल्क किफायती होगा।
सूरजमल विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, काॅमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, असिता और बांसेरा में हाट एयर बैलून की सवारी की सुविधा मिलेगी।
निजी एजेंसी के साथ शुरुआती करार तीन वर्ष के लिए किया गया है। यह प्रविधान भी रखा जाएगा कि सेवा ठीक रही तो नौ वर्ष तक करार को बढ़ाया जा सकता है। एजेंसी को प्रतिदिन चार घंटे हाॅट एयर बैलून उड़ान की अनुमति दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो इस अवधि बढ़ाई जा सकती है।
चारों जगह लोकेशन चिह्नित
डीडीए के मुताबिक, यमुना विहार स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में फुटबाल और हाकी ग्राउंड के पास हाॅट एयर बैलून के लिए जगह चिह्नित की गई है। काॅमनवेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में क्रिकेट ग्राउंड के पास यह बैलून लगाया जाएगा।
इसी तरह बांसेरा में एक और असिता में दो स्थानों पर हाॅट एयर बैलून लगाने का विकल्प चिह्नित किया गया है। ध्यान रखा गया है कि इसके आसपास बिजली की हाईटेंशन लाइन न हो।
आय का होगा बंटवारा
हाॅट एयर बैलून सवारी कराने वाली एजेंसी को आय में से डीडीए को हिस्सा देना होगा। इस शर्त के साथ ही ठेका दिया गया है। डीडीए के अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को शुल्क तय करने का अधिकार दिया जाएगा, लेकिन वह किफायती होगा।
शुल्क निर्धारण कर उसके लिए डीडीए से अनुमति लेनी होगी। टिकट की बिक्री डीडीए के माध्यम से होगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के विकास के लिए रेखा सरकार का बड़ा फैसला, 1400 करोड़ मुख्यमंत्री विकास निधि के लिए तय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।