Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की मिली धमकी, फर्जी निकला मामला; सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:40 PM (IST)

    दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिलने से गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। सुबह 903 बजे आए कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू की। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने इसे शरारत मानकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दिल्ली के लाल किला और जामा मस्जिद को मिली बम से उड़ाने की झूठी धमकी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर दी गई एक झूठी बम धमकी ने गुरुवार सुबह सुरक्षा एजेंसियों को हरकत में ला दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों स्थानों पर तुरंत जांच शुरू की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि सुबह 9:03 बजे एक फोन कॉल आया, जिसमें इन स्मारकों के परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा, "हमने एक फायर टेंडर को घटनास्थल पर भेजा और दोनों स्थानों की गहन तलाशी ली। हालांकि, जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।" 

    सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ा दी निगरानी

    यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही संवेदनशील बनी हुई है। लाल किला और जामा मस्जिद, दोनों ही प्रमुख ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। इस धमकी के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। 

    अफवाह फैलानेवालों की जांच शुरू

    अधिकारी ने यह भी बताया कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कॉल कहां से और किसने की थी, लेकिन इसे एक शरारतपूर्ण हरकत माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। 

    पिछले कुछ समय में देश के विभिन्न हिस्सों में झूठी बम धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत बढ़ गई है। फिलहाल, दोनों स्थानों पर स्थिति सामान्य है और पर्यटकों के लिए कोई खतरा नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर एडमिशन शुरू,जानें पूरी प्रक्रिया