Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर एडमिशन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 03:07 PM (IST)

    Delhi School Admissions दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो गई है। प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में एक सेक्शन की अधिकतम क्षमता 40 छात्र है।

    Hero Image
    दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी में खाली सीटों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। निदेशालय ने नौ अप्रैल से ये प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशालय ने कहा कि प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में एक सेक्शन की अधिकतम क्षमता 40 छात्र है। निदेशालय ने स्पष्ट किया कि वर्तमान सत्र में दाखिला लेने के बाद अनुपस्थित चल रहे छात्रों की सीटें, तब तक खाली नहीं मानी जाएंगी जब तक कि छात्र को किसी अन्य स्कूल में दाखिला नहीं मिल जाता।

    आवेदन करने की ये है योग्यता

    निदेशालय ने कहा कि प्रधानाचार्य उन विद्यार्थियों को दाखिले देने में प्राथमिकता दें, जिन्होंने सर्वोदय विद्यालयों से स्थानांतरण के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन किया है। स्कूल के एक से तीन किलोमीटर के आसपास रहने वाले बच्चे आवेदन करने के पात्र होंगे। अगर किसी बच्चे के घर से तीन किलोमीटर के अंदर सर्वोदय विद्यालय नहीं है, तो वह अपने निवास के नजदीक सर्वोदय विद्यालय में आवेदन करने के लिए पात्र होगा।

    प्रधानाचार्यों को प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में खाली सीटों की जानकारी स्कूल के मुख्य द्वार, प्रधानाचार्य के कार्यालय के बाहर, हेल्प डेस्क और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। वहीं, किसी भी दिव्यांग, निराश्रित, शरणार्थी, बेघर, प्रवासी, अनाथ या देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे को दस्तावेज जमा करने के समय दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे छात्रों के लिए माता-पिता से सादे कागज पर अंडरटेकिंग लेकर 30 दिनों के लिए अनंतिम प्रवेश देना होगा।

    दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज

    • फोटो
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड

    यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी? हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner