Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराना प्रमाण पत्र लगाने के बावजूद CRPF भर्ती में शामिल होगा अभ्यर्थी, हाईकोर्ट ने UPSC को क्यों दिया ये निर्देश

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    दिल्ली उच्च न्यायालय ने यूपीएससी द्वारा एक अभ्यर्थी को केवल पुरानी तारीख का जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने के कारण सीआरपीएफ भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने पर नाराजगी जताई। अदालत ने उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में अस्थायी रूप से भाग लेने की अनुमति दी क्योंकि उसके पास निर्धारित अवधि के दौरान जारी प्रमाण पत्र था। अदालत ने यूपीएससी के तर्क को खारिज कर दिया।

    Hero Image
    सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने पर यूपीएससी से हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महज पूर्व की तारीख का जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने के कारण एक अभ्यर्थी को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ) में भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने पर हाईकोर्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के प्रति नाखुशी व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने कहा कि पूर्व में भी एक अंतरिम आदेश पारित कर ऐसे उम्मीदवारों को भी राहत दी है जिनके पास संबंधित अवधि के दौरान जारी कोई प्रमाणपत्र नहीं था।

    न्यायमूर्ति सी हरिशंकर व न्यायमूर्ति अजय दिगपाल की पीठ ने कहा कि अदालत को समझ नहीं आता कि पहले की तारीख का प्रमाण पत्र अपलोड किए जाने का तर्क यूपीएससी कैसे दे सकता है।

    आवेदक ने गलती से अपलोड किया था पुराना सर्टिफिकेट

    याचिका के अनुसार यूपीएससी ने गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से एक अप्रैल 2024 और 14 मई 2024 के बीच जारी ओबीसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा था।

    याचिकाकर्ता के पास 30 अप्रैल 2024 को जारी ओबीसी प्रमाण पत्र था, लेकिन उसने गलती से 16 जनवरी 2024 को जारी किया गया एक पुराना प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया था।

    अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता के पास वास्तव में 30 अप्रैल 2024 को उक्त विंडो अवधि के दौरान जारी किया गया ओबीसी प्रमाणपत्र था। यूपीएससी ने तर्क दिया कि संबंधित अवधि के दौरान न जारी होने वाले प्रमाणपत्र को अपलोड करने के बाद याचिकाकर्ता लाभ नहीं मिल सकता।

    हालांकि, यूपीएससी के तर्कों को ठुकराते हुए अदालत ने याचिकाकर्ता को चयन प्रक्रिया में अस्थायी रूप से भाग लेने की अनुमति दे दी।

    यह भी पढ़ें- 1984 Sikh Riots Case: मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका