1984 Sikh Riots Case: मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका
1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में एक नवंबर 1984 को गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में हुए दंगे के दौरान कमलनाथ की मौजूदगी का उल्लेख है जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट तलब करने के लिए दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
रिपेार्ट में एक नवंबर 1984 को गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में हुए दंगे के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी का उल्लेख किया गया था। इस दंगे में दो लोगों की जान चली गई थी।
याचिका में नई दिल्ली के पूर्व एसीपी गौतम कौल द्वारा तत्कालीन पुलिस आयुक्त के समक्ष एक नवंबर, 1984 को अपराध स्थल पर कमलनाथ की मौजूदगी के बारे में प्रस्तुत रिपोर्ट को रिकॉर्ड में रखने का केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।