भारत-पाक टेंशन के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, दमकल कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल; चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली अग्निशमन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। क्यूआरवी जैसी आधुनिक तकनीक से लैस गाड़ियां तैनात की गई हैं। लोगों को जागरूक रहने और शांति बनाए रखने की सलाह दी गई है। दिल्ली में दमकल विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए दमकल विभाग ने भी सभी जवानों की छुट्टियां रद करने का फैसला किया है। दमकल अधिकारी के अनुसार दिल्ली में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है। दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग रोजाना खतरों से लड़कर लोगों की जान बचाता है।
दमकल की क्यूआरवी तैनात
अधिकारी के अनुसार, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल की क्यूआरवी तैनात की गई है। क्यूआरवी में फायर सप्रेशन सिस्टम, वाटर मिस्ट और फोम सिस्टम जैसे आधुनिक तकनीक शामिल हैं। यह छोटे और मध्यम स्तर की आग पर काबू पाने में सक्षम हैं। इसके अलावा, इसमें कटर्स, स्प्रेडर्स, फायर एक्सटिंग्विशर और रेस्क्यू किट जैसे आवश्यक बचाव उपकरण भी मौजूद हैं।
तीन हजार से ज्यादा जवान पूरी तरह से अलर्ट
जीवन रक्षक सहायता के लिए इसमें स्ट्रेचर और फर्स्ट एड किट उपलब्ध हैं। वहीं आपात स्थितियों में बेहतर समन्वय के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है। दमकल अधिकारी ने बताया कि फायर फाइटिंग व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के लिए इनमें आर्टिकुलेटेड वाटर टावर वाहन, 32 मीटर टर्नटेबल लैडर, मिनी फायर-फाइटिंग रोबोट और क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स शामिल है।
मॉक ड्रिल करा रहा दमकल विभाग
अधिकारी के अनुसार तनाव के माहौल को देखते हुए अन्य एजेंसी के साथ ही दमकल विभाग भी मॉक ड्रिल करके लोगों को सुरक्षा का आभास करवा रही है। दमकल अधिकारी के अनुसार लोगों को पैनिक होने की जगह उन्हें जागरूक होने की जरूरत है। वर्तमान में दमकल के पास तीन हजार से ज्यादा जवान है। सभी की ड्यूटी को भी बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।