Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: आओ मिलकर साथ निभाएं, गर्मी से बेहाल परिंदों की प्यास बुझाएं

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Thu, 15 May 2025 06:43 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के साकेत स्थित आरडब्ल्यूए जे ब्लॉक ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए सराहनीय पहल की है। संस्था स्थानीय लोगों को घरों में पक्षियों के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पक्षियों के लिए छतों पर दाना-पानी का इंतजाम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जब आप चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से इतने परेशान हैं, तो बेचारे मूक पक्षियों का क्या हाल होता होगा। जरा इस बारे में सोचिए और उन्हें राहत देने के लिए छतों पर दाना-पानी का इंतजाम कीजिए। यह छोटी सी पहल उनके लिए जीवनदायिनी साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साकेत स्थित जे ब्लॉक आरडब्ल्यूए ने इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए ऐसी ही सराहनीय पहल शुरू की है। इसके तहत स्थानीय लोगों को अपने घरों में हर संभव जगह पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

    दिल्ली में तापमान बढ़ने लगा है और आने वाले महीनों में गर्मी और बढ़ेगी। इस मौसम में पक्षियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गर्मी बढ़ने से पहले साकेत में आरडब्ल्यूए ने लोगों को जागरूक करने और पक्षियों के लिए पानी रखने के प्रति जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।

    इंटरनेट मीडिया के जरिए स्थानीय लोगों को छतों, बालकनी, बगीचों आदि पर पानी की व्यवस्था करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसका मकसद पक्षियों को मौसम की बेरुखी से कुछ राहत दिलाना है।

    इंटरनेट और आरडब्ल्यूए ग्रुपों से कर रहे सतर्क

    साकेत रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन जे ब्लॉक के महासचिव मनोज जांगिड़ ने बताया कि हमने हमेशा घर के बुजुर्गों को छत पर बर्तन में पानी रखते देखा है। इस छोटे से प्रयास से हम गर्मी से परेशान पक्षियों को बड़ी राहत पहुंचा सकते हैं।

    अप्रैल के बाद मौसम में गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में पक्षियों को दाना-पानी देने की मुहिम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें आरडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप और इंटरनेट पेज के जरिए इस पहल से जोड़ा जा रहा है। वहीं, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पूजा गौड़ का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में पक्षियों को छाया मिलना मुश्किल है।

    ऐसे में हमने यह पहल की है जिसमें लोगों को संदेश भेजकर छतों, बालकनी, बगीचों या जहां भी संभव हो वहां बर्तनों में कुछ दाना और पानी रखने को कहा जा रहा है। हम हर कार्यक्रम और बैठक में इसे लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। हमारा प्रयास मूक प्राणियों को राहत पहुंचाना है।

    यह भी पढ़ें: Yamuna pollution: यमुना में सीवेज डंपिंग से निपटने के लिए सरकार सख्त, DPCC को दिए ये निर्देश