गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में बढ़ी चौकसी, बाजारों-पार्किंग की हो रही चेकिंग; डॉग स्क्वाड की ली जा रही मदद
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पश्चिमी जिला पुलिस ने सड़कों बाजारों और पार्किंग में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया है। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की मदद से वाहनों की जांच की जा रही है। सोसायटी के गार्डों को भी अलर्ट रहने और आने-जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददादाता, पश्चिमी दिल्ली। गणतंत्र दिवस को लेकर पश्चिमी जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सड़कों, बाजारों और पार्किंग में खड़े वाहनों की बाम स्कवाड टीम और आर्मी डाग द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही रात में गली, मोहल्लों और सोसायटियों में भी गश्त बढ़ा दिया गया है। सोसायटी के गार्डों से रजिस्ट्रर की जांच चल रही है।
पुलिस टीम ने गार्डों को निर्देश देते हुए कहा है कि सोसायटी में नए आने-जाने वाले सभी लोगों की रजिस्ट्रर में एंटी करवाएं। वह कहां और किसके घर जा रहे हैं उसका भी ध्यान रखें। होटलों और बैक्वेट हाल में रजिस्टरों की भी जांच की जा रही है।
आईकार्ड की फोटो लेने के निर्देश
साथ ही उन्हें कहा गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की रजिस्ट्रर में एंट्री के साथ ही उनका एक आईकार्ड की फोटो जरूर लें। ताकि कौन व्यक्ति आया है कि उसका पता चल सके। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। लगातार वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों पर बैरिकेड लगातार रात को गुजरने वाली कारों की डिग्गी की चेकिंग की जा रही है। साथ ही बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों को भी चेक कर रहे हैं।
सामान्य दिनों में अलर्ट रहने के निर्देश
उन्होंने कहा कि अभी हमने मायापुरी मेन मार्केट और जनकपुरी डिस्ट्रक्ट सेंटर में अभियान चलाकर जांच की है। मार्केट एरिया में बम डिस्पोजल टीम ने दुकानों और बाजारों में चेकिंग की गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने गार्डों की ब्रीफिंग भी की है। साथ ही उन्हें अब सामान्य दिनों से काफी अलर्ट रहने को कहा गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु लगे तो तुरंत पहले पुलिस को सूचना दें।
कई होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा
उन्होंने कहा कि सोसायटी में आने वाले नए लोगों की रजिस्ट्रर में एंट्री जरूर रखें। पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, तिलकनगर, उत्तम नगर, जनकपुरी, द्वारका मोड सहित जहां भी होटल हैं वहां पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल के मालिकों से कहा गया है कि होटल में ठहरने वाले सभी लोगों का आइडी प्रूफ जरूर लें।
उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले हर व्यक्ति की रजिस्ट्रर में करें। होटल के सीसीटीवी सभी चालू में रहने चाहिए। घर किराए पर देने वाले मकान मालिकों से भी किराएदारों का सत्यापन कराने को कहा गया है। जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।