दिल्ली के इस रेलवे स्टेशन पर जाने में अब नहीं मिलेगा जाम, ऑटो-टैक्सी वालों का यहां लगा बैन
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जाम से राहत मिली है। स्टेशन परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था में सुधार करने से यात्रियों को सुविधा हो रही है। रेलवे ने कुली स्टैंड के सामने यू-टर्न बनाया है और पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

अमित भाटिया, दक्षिणी दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए अब यात्रियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ता है। स्टेशन परिसर व उसके बाहर किए गए छोटे-छोटे बदलाव से यहां आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
पहले स्टेशन परिसर के आसपास रेहड़ी-पटरी व आटो-रिक्शा वालों का अतिक्रमण रहता था, जिस कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, मगर अब उसे हटा दिया गया है। साथ ही स्टेशन परिसर के अंदर भी आने वाले टैक्सी-आटो आदि की मुख्य पोर्च में आने से रोक लगा दी गई है।
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से से रोजाना 28 से अधिक ट्रेन बनकर चलती हैं। इसके अलावा लंबी दूरी की कई बड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है। ऐसे में रोजाना हजारों यात्रियों यहां से अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।
मगर स्टेशन के आसपास लगने वाले जाम के कारण ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को बारापुला से स्टेशन में दाखिल होने में पसीने छूट जाते थे। कई बार तो स्टेशन परिसर में पहुंच जाने के बाद भी यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ती थी, जिस कारण उन्हें दौड़ते भागते ट्रेन पकड़नी पड़ती थी।
इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर व उसके आसपास कई बदलाव किए हैं। स्टेशन के बाहर यातायात पुलिस की मदद से ऑटो व रिक्शा चालकों को वहां से हटाकर आगे भेज दिया गया है।
सुचारू रूप से यातायात चलाने के लिए मुख्य स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर मार्शल तैनात किए गए हैं। साथ ही वहां लगने वाली रेहड़ी पटरी को भी हटा दिया गया है।
कुली स्टैंड के सामने बनाया यू-टर्न
स्टेशन परिसर में टैक्सी या अन्य किसी कामर्शियल वाहन अब सीधे स्टेशन के मुख्य पोर्च में नहीं जा सकेंगे। ऐसे में स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते में बनी कुली स्टैंड के सामने पार्किंग से इन वाहनों के लिए एक यू-टर्न बनाया गया है।
वहां तैनात पार्किंग कर्मचारी इन वाहनों को वहीं से मोड़ देते हैं, जिससे वह वाहन मुख्य पाेर्च के साथ बनी लेन में पहुंचते हैं और वहीं यात्रियों को उतारकर बाहर निकल जाते हैं। मुख्य पोर्च में केवल निजी और सरकारी वाहनों को जाने की अनुमति है। उन्हें भी वहां ज्यादा देर नहीं रुकने दिया जाता है।
लेन के बाहर नहीं होगी पार्किंग
स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। स्टेशन के आने वाले वाहनाें को कहीं दाएं बाएं वाहन नहीं खड़े करने दिए जा रहे हैं। यात्रियों को छोड़ने आ रहे वाहन चालकों को भी लेन से बाहर पार्किंग नहीं करने दी जा रही है। यदि चालक को स्टेशन परिसर के अंदर जाना है तो उसे अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करके जाना होगा।
इस पूरी व्यवस्था पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। आरपीएफ भी नियमित रूप से गश्त कर व्यवस्था को बनाने में जुटी है। हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जो भी जरूरी कदम है वह उठाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।