Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जरूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी'; पार्टी का थीम सॉन्ग लॉन्च; देखें VIDEO

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 09:46 PM (IST)

    Delhi Congress theme song launch कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना थीम सॉन्ग जारी कर दिया है। ढोल की थाप पर पार्टी नेताओं द्वारा थिरकते हुए जारी किया गया यह गीत कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार में सहायक बनेगा। इसमें दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार दिल्ली की गंदगी बदहाली को दिखाया गया है। लेख में पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    delhi chunav 2025: साथ ही कांग्रेस की सभी पांच गारंटियों की भी दी गई इस वीडियो में जानकारी। फोटो ANI

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का थीम सॉन्ग जारी किया।

    ढोल की थाप पर पार्टी नेताओं द्वारा थिरकते हुए जारी किया गया यह गीत कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार में सहायक बनेगा तो और दिल्ली की बदहाली को प्रदर्शित करने के साथ ही कांग्रेस की गारंटियों को भी फोकस करेगा।

    यह थीम सॉन्ग इंटरनेट मीडिया पर खूब हुआ वायरल 

    अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि ‘हर जरूरत होगी पूरी, दिल्ली में कांग्रेस है जरुरी...’ गीत निश्चित तौर पर दिल्लीवालों को भी पसंद आएगा। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह थीम सॉन्ग जारी होते ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के इस थीम सॉन्ग में न सिर्फ दिल्ली में भाजपा और आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, दिल्ली की गंदगी, बदहाली जो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 10 साल के शासन में स्थापित हुई, उसे दिखाया गया है, बल्कि कांग्रेस (Delhi Congress) के थीम सॉन्ग में प्यारी दीदी (Pyari Didi Yojana) के तहत 2500 रुपये, युवाओं को 8500 रुपये।

    दिल्ली वालों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त-कांग्रेस वादा

    25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, एक राशन की किट जिसमें चावल, चीनी, तेल, दाल और चाय की पत्ती भी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली वासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देकर उन्हें अधिक फायदे पहुंचाएगी, को भी प्रदर्शित किया गया है।

    इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devender Yadav), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कम्युनिकेशन मीडिया और पब्लिसटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, दिल्ली के सचिव प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी, दिल्ली के पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ और प्रवक्ता अभय दूबे भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल के बयान के बाद मिडिल क्लास वर्ग को लेकर क्या है दिल्ली की राय? लोगों ने खुद ही बताया

    यह भी पढ़ें: 'हिम्मत है तो जैसे मैंने...', CM योगी की केजरीवाल को चुनौती; चुनाव से दो हफ्ते पहले BJP ने झोंकी ताकत