Hapur Crime: 'आतंकवादी टुंडा के रिश्तेदार हैं', रुपये मांगे तो मौत के घाट उतार देंगे, ठगी के पैसे मांगे तो व्यापारी को दी धमकी
Hapur Crime News हापुड़ में एक व्यापारी से 3.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले पिता-पुत्र ने उसे मौत की धमकी दी है। आरोपियों का कहना है कि वे दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा के रिश्तेदार हैं। मामले में एसपी के आदेश पर थाना देहात में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

केशव त्यागी, हापुड़। Hapur Crime News: जींस का व्यापार करने के नाम पर आरोपी पिता-पुत्र ने थाना देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति से 3.50 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं रुपयों की मांग कर स्वयं को दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा का रिश्तेदार बताकर पीड़ित को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। मामले में एसपी के आदेश पर थाना देहात में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में शक्तिनगर न्यू पन्नापुरी के सूरज प्रकाश ने बताया कि उनकी धर्मशाला की देखरेख का काम नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर गंज का राजेंद्र प्रसाद शर्मा करता है। राजेंद्र प्रसाद की प्रीत विहार के निसार अहमद से करीब 55 वर्ष पुरानी जान पहचान है।
आरोपी करते हैं जींस का काम
निसार व उसका पुत्र मोहम्मद फैसल पिलखुवा में जींस का काम करते हैं। लिबास इंटरप्राइजेज के नाम से दोनों की फर्म है। राजेंद्र प्रसाद ने पिता-पुत्र की मुलाकात पीड़ित से कराई थी, जिसके बाद पिता-पुत्र ने पीड़ित से जींस का व्यापार करने के लिए कहा।
व्यापार के लिए पीड़ित से लिए मांगे चार लाख
आरोपियों की बातों में आकर पीड़ित जींस का व्यापार करने के लिए तैयार हो गया। इस पर आरोपी पिता-पुत्र ने पीड़ित से चार लाख रुपये मांगे। रुपये देने के 15 दिन के अंदर माल सप्लाई करने का आश्वासन दिया। 20 सितंबर 2022 को पीड़ित ने बैंक आरटीजीएस के माध्यम से तीन लाख रुपये आरोपी पिता-पुत्र के बैंक खाते में डाल दिए।
माल की सप्लाई किए बिना मांगे एक लाख और
इसके बाद आरोपियों ने उसे माल की सप्लाई नहीं की। 15 अगस्त 2023 को आरोपी पिता-पुत्र दोबारा उसके पास पहुंचे और एक लाख रुपये देने के लिए कहा। 16 अगस्त 2023 को पीड़ित ने पिता-पुत्र को 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपियों ने न तो माल सप्लाई किया न ही रुपये वापस किए हैं।
ये भी पढ़ें- हापुड़ में फूड इंस्पेक्टर की दबंगई, व्यापारी से मांगी हजारों की रिश्वत; फिर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम
टुंडा के रिश्तेदार हैं, मार डालेंगे
सख्ती से तगादा करने पर आरोपियों ने बताया कि वह दुर्दांत आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा के रिश्तेदार हैं। आरोपी उसे मौत के घाट उतार देंगे। मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।