Hapur Encounter: गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की इनामी बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल
हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। मुरादाबाद के लालपुर गांव के रहने वाले इन बदमाशों गुलाम और अनस पर गोकशी समेत लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अनस को घायल कर गुलाम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस और दो बदमाशों के बीच शनिवार की देर रात मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के लालपुर गांव के रहने वाले दो बदमाश गुलाम एवं अनस को गिरफ्तार करके गोकशी के उपकरण बरामद करने के लिए गावड़ी गांव के जंगल में गई थी।
इसी बीच वहां छुपाए गए उपकरणों में से तमंचा निकालकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली अनस के जा लगी, जबकि गुलाम को घेराबंदी करके दबोच लिया गया।
दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था तथा उनके ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्र में 30 से अधिक गोकशी, लूट, चोरी आदि के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।