काकरोला गांव में टाउन प्लानिंग टीम पर हमला, अवैध वेयरहाउस हटा रहे ऑपरेटर का सिर फोड़ा, पुलिस मौके से फरार
गुरुग्राम के काकरोला भाँगरोला गांव में अवैध वेयरहाउस हटाने गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की टीम पर हमला हुआ। हमलावरों ने जेसीबी ऑपरेटर का सिर फोड़ दिया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एटीपी ने शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय पार्षद पर घटना में शामिल होने का संदेह है। पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के मानेसर तहसील के काकरोला-भांगरोला गांव में सोमवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की प्रवर्तन टीम पर अवैध वेयरहाउसों को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने जमकर पथराव किया। इस हमले में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति बिगड़ते ही भाग निकले।
बड़ी मुश्किल से बचे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, टीम 6.8 एकड़ में फैली अवैध वेयरहाउस कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने अचानक पत्थरों व ईंटों से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में जेसीबी मशीन को भी नुकसान पहुंचा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल पाए।
#Gurgaon @dtcphry की #DTPE टीम पर काकरोला गांव में वेयरहाउस की अवैध कालोनी में तोड़फोड़ के दौरान पथराव। जेसीबी ऑपरेटर का सर फोडा @gurgaonpolice कर्मी मौके से भागे, टीम जान बचाकर थाने पहुंची। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने खेड़कीदौला थाने में एफआईआर की दी शिकायत। @DC_Gurugram @cmohry pic.twitter.com/NWLCJd6vrK
— GAURAV SINGLA (@gsinglajourno) September 8, 2025
पार्षद की संलिप्तता की भी आशंका
इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक टाउन प्लानर राहुल डबरा ने खेड़की दौला थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में मानेसर नगर निगम के महापौर और स्थानीय पार्षद की संलिप्तता की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि भीड़ को इन्होंने ही उकसाया था। हालांकि, अभी इस आरोप की पुष्टि नहीं की गई है।
हमलावरों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीटीपी प्रवर्तन अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही यहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।