Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काकरोला गांव में टाउन प्लानिंग टीम पर हमला, अवैध वेयरहाउस हटा रहे ऑपरेटर का सिर फोड़ा, पुलिस मौके से फरार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:01 PM (IST)

    गुरुग्राम के काकरोला भाँगरोला गांव में अवैध वेयरहाउस हटाने गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की टीम पर हमला हुआ। हमलावरों ने जेसीबी ऑपरेटर का सिर फोड़ दिया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और एटीपी ने शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय पार्षद पर घटना में शामिल होने का संदेह है। पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    अवैध वेयरहाउसों को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने जमकर पथराव किया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के मानेसर तहसील के काकरोला-भांगरोला गांव में सोमवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की प्रवर्तन टीम पर अवैध वेयरहाउसों को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान भीड़ ने जमकर पथराव किया। इस हमले में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति बिगड़ते ही भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी मुश्किल से बचे अधिकारी

    जानकारी के मुताबिक, टीम 6.8 एकड़ में फैली अवैध वेयरहाउस कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची थी। कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने अचानक पत्थरों व ईंटों से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में जेसीबी मशीन को भी नुकसान पहुंचा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल पाए।

    पार्षद की संलिप्तता की भी आशंका

    इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक टाउन प्लानर राहुल डबरा ने खेड़की दौला थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराई। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में मानेसर नगर निगम के महापौर और स्थानीय पार्षद की संलिप्तता की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि भीड़ को इन्होंने ही उकसाया था। हालांकि, अभी इस आरोप की पुष्टि नहीं की गई है।

    हमलावरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    डीटीपी प्रवर्तन अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही यहां बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच सड़क विदेशी महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद, आईएमटी मानेसर चौक का नजारा देख सहमे राहगीर