Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jahangirpuri Riots: जहांगीरपुरी हिंसा में अंसार-असलम हैं सिर्फ मोहरे, अब सामने आया गुल्ली का नाम

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 10:23 AM (IST)

    पुलिस की तफ्तीश यह बात सामने आ रही है कि एक नामी बदमाश गुल्ली ने असलम को पिस्टल देकर गोली चलाने का निर्देश दिया था। अब पुलिस गुल्ली की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक गुल्ली जहांगीरपुरी सी ब्लाक का ही रहने वाला है।

    Hero Image
    Jahangirpuri Riots: जहांगीर पुरी हिंसा में अंसार-असलम हैं सिर्फ मोहरे, सामने आया गुल्ली का नाम

    नई दिल्ली [संजय सलिल]। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अंसार और असलम के नाम साजिशकर्ता के रूप में सामने आ रहे हैं, लेकिन इस खेल का मास्टर माइंड कोई और है। अंसार व असलम मोहरे मात्र हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर ऐसा ही कुछ लग रहा है। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपित असलम ने बताया कि उसे गुल्ली नाम के बदमाश ने पिस्टल दी थी और कहा था कि हिंसा भड़कने पर गोली चला देना। गुल्ली ने जैसा निर्देश दिया था, उसने उसका पालन किया। असलम से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें गुल्ली की तलाश में दबिश दे रही है।

    जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुल्ली जहांगीरपुरी सी -ब्लाक का ही रहने वाला है और उस पर करीब छह मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। गुल्ली का आपराधिक रिकार्ड रहा है। ऐसे में जिस तरह से गुल्ली ने असलम को पिस्टल देकर गोली चलाने को कहा था। उससे इस हिंसा के पीछे किसी बड़ी गहरी साजिश की बू आ रही है और यह पूरी तरह से प्रायोजित लग रहा है। इस हिंसा के पीछे किसी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों का हाथ तो नहीं है या कहीं कोई टेरर फंडिंग तो नहीं की गई है पुलिस इन सवालों का जवाब तलाश रही है।

    यही कारण है कि पुलिस असलम, अंसार और गुल्ली से कुछ दिनों के अंदर संपर्क करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुल्ली के हाथ लगते ही कई सवालों का हल मिलेगा और इसके तार किन किन लोगों से जुड़े हैं, इसका भी पता चलेगा।

    ड्रोन कैमरे से छतों की निगरानी

    पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से घटनास्थल के आसपास के छतों की निगरानी कर रही है। जिस तरह से छतों से पथराव किया गया था, ऐस में पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को कई घरों के छत पर पत्थर आदि पड़े मिले हैं।

    बहुसंख्यक आबादी को ही निशाना बना रहे थे उपद्रवी

    जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्र पर पथराव के बाद उपद्रवी इलाके में जानबुझकर बहुसंख्यक आबादी को निशाना बनाते रहे। उन्होंने जमकर उत्पात मचाया था। हाथों मे तलवारें, चाकू, पिस्टल, हथौड़े आदि लिए उपद्रवियों की भीड़ ने घटना स्थल सी-ब्लाक से सटे जी और एच-ब्लाक में न केवल दुकानों में तोड़फोड़ करते हुए नकदी आदि लूटी थी बल्कि सड़क किनारे करीब 15 से 20 वाहनों को निशाना भी बनाया था।

    इनमें एक रेहड़ी, स्कूटी आदि में भी आग लगा दी थी। अहम बात यह है कि उपद्रवियों ने जिस जी व एच ब्लाक को निशाना बनाया था, उनमें ज्यादातर बहुसंख्यक आबादी रहती है। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने जी ब्लाक में खड़ी राशन की एक ट्रक को लूट लिया था और उसमें लगी बैट्री आदि भी अपने साथ लेकर चले गए। उपद्रवियों ने एच ब्लाक में अग्रवाल मेडिकोज में तोड़फोड़ कर नकदी लूट ली थी।

    पेशी के दौरान बेशर्मी की हद पार करता दिखा अंसार

    इसके अलावा रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान मुख्य आरोपित अंसार का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म पुष्पा की स्टाइल में इशारे करते हुए दिख रहा है और मुस्कुरा भी रहा है। हालांकि पेशी के बाद जब वह कोर्ट से बाहर आया तो उसके तेवर बदले हुए थे और वह खुद को कैमरे पर कसूरवार बता रहा था। इसके अलावा तोड़फोड़, पथराव आदि के भी कई वीडियो सामने आ रहे हैं। ¨हसा में जहांगीरपुरी सी ब्लाक के प्रधान इसराफिल के बेटे अहसनूर का नाम भी सामने आ रहा है।

    पुलिस छावनी बना इलाका

    मौके पर दंगा निरोधक बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। हालांकि घटनास्थल के आसपास की दुकानें बंद रहीं। लोगों को घरों से कम ही निकलते देखा गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों का मामला, जानिए अन्य डिटेल

    यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबी नेता गिरफ्तार, धार्मिक आस्था के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी