शिक्षा मंत्री आतिशी पर कार्रवाई को लेकर GSTA ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र, शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ा है मामला
राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखकर आतिशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा मंत्री के ओएसडी ने आदेश जारी करते हुए जीएसटीए (GSTA) के महासचिव अजय वीर यादव के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अजय वीर ने उस आदेश पर एलजी से मिलकर रोक लगवा दी थी जिसमें शिक्षकों के ट्रांसफर पर आदेश दिए थे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ (जीएसटीए) ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। जीएसटीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर सिंह छिकारा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के ओएसडी ने आदेश जारी करते हुए जीएसटीए (GSTA) के महासचिव अजय वीर यादव के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आदेश में उन्होंने शिक्षा निदेशक और शिक्षा सचिव को दो दिन के अंदर की गई कार्रवाई पर जवाब देने को कहा है। छिकारा ने बताया कि जो दो सप्ताह पहले दिल्ली में दस वर्ष से एक ही स्कूल में कार्यरत कई हजार शिक्षकों के तबादले कर दिए गए थे, जिन्हें अजय वीर ने कई शिक्षकों के साथ मिलकर उपराज्यपाल के हस्तक्षेप द्वारा स्थगित करवा दिया था।
शिक्षकों की आवाज कुचलने का प्रयास
उन्होंने कहा कि कार्रवाई आदेश में आरोप लगाया गया है कि अजय वीर यादव ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मीडियाकर्मियों से वार्ता की थी। उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस आदेश की निंदा करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का यह कदम शिक्षकों की आवाज को कुचलने का एक प्रयास है। हालांकि इस मामले में शिक्षा मंत्री अतिशी का पक्ष मांगा गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।