Delhi Fire: दिल्ली में दो अलग-अलग जगह लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
बाहरी दिल्ली में दो अलग-अलग आग की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया। बेगमपुर बाजार में एक किराने की दुकान और आजादपुर मंडी में एक ट्रक में खाना बनाते समय सिलिंडर से आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किराने की दुकान में लाखों के सामान जलकर राख हो गए। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली इलाके में बृहस्पतिवार को बेगमपुर स्थित एक किराने की दुकान और देर रात आजाद मंडी स्थित एक ट्रक में खाना बनाने वाली सिलिंडर से आग लग गई। आनन-फानन में इन दोनों ही आग की जानकारी लोगों ने दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किराना दुकान में लाखों के सामान जलकर राख हो गए। पुलिस दोनों ही मामले में आग के कारणों का पता लगा रही है।
दमकल की नौ गाड़ियां को भेजा गया घटनास्थल पर
बेगमपुर बाजार में एक किराने की दुकान में अचानक आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 9:11 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही दमकल के नौ गाड़ियों को को घटनास्थल पर भेजा गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस आग में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
शेड में आग बुझाने वाले यंत्र भी नहीं
वहीं, दूसरी ओर आजादपुर मंडी में बृहस्पतिवार की रात एक ट्रक के अंदर सिलिंडर से खाना बनाते समय ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
निशांत गुलाटी ने बताया कि मंडी के अंदर अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों में ही चालक खाना बनाते हैं, ऐसे में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। शेड में आग बुझाने वाले यंत्र भी नहीं है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।