दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 30 मिनट में एयरपोर्ट पहुंची दान की गई आंत
दिल्ली यातायात पुलिस ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के एक अस्पताल से एयरपोर्ट तक आंत पहुंचाने के लिए 26 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया। फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग के अनुरोध पर यह विशेष कॉरिडोर दान की गई आंत को मुंबई भेजने के लिए बनाया गया। 30 मिनट में 26 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस ऑपरेशन में ट्रैफिक कंट्रोल रूम और कई ट्रैफिक सर्किलों का सक्रिय समन्वय रहा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली यातायात पुलिस ने अंग प्रत्यारोपण के लिए उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के एक अस्पताल से एयरपोर्ट तक आंत पहुंचाने के लिए 26 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया है।
सोमवार को शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल के अनुरोध पर विशेष कॉरिडोर बनाया गया, ताकि दान की गई आंत को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया जा सके, जहां से उसे मुंबई के नानावटी अस्पताल भेजा जा सके।
एसीपी (यातायात) सत्यवीर कटारा के अनुसार, अस्पताल से आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 तक का 26 किलोमीटर का रास्ता 30 मिनट में तय किया गया।
यह ऑपरेशन सोमवार को ट्रैफिक कंट्रोल रूम और पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट और आईजीआई हवाई अड्डे सहित विभिन्न ट्रैफिक सर्किलों के बीच सक्रिय समन्वय के बाद किया गया।
ग्रीन कॉरिडोर विशेष रूप से आपातकालीन चिकित्सा परिवहन के लिए बनाए गए मार्ग हैं, जिसमें अंग भी शामिल हैं, ताकि उन्हें कम से कम समय में पहुँचाया जा सके।
यह भी पढ़ें: Delhi School Fee Bill 2025: दिल्ली में अब शिक्षा होगी सस्ती, फीस बढ़ोतरी पर लगेगी लगाम; क्या है नया नियम?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।