Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: एयरोसिटी का दिखेगा नया रूप, अब बनाए जाएंगे भव्य मॉल भी

    Updated: Sun, 12 May 2024 08:36 AM (IST)

    एयरोसिटी का नया रूप आने वाले समय में लोगों को देखने को मिलेगा। मूल रूप से इस जगह का विकास बड़े होटलों व कॉरपोरेट कार्यालय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया था लेकिन अब यहां भव्य मॉल देखने को मिलेंगे। एयरोसिटी व आसपास का इलाका भविष्य में होने वाले इन परिवर्तनों से कैसे निपटेगा इसे लेकर कोई रणनीति दिखाई नहीं देती

    Hero Image
    महिपालपुर से एयरोसिटी को जाती सड़क पर अक्सर जाम लगता है। जागरण

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। आइजीआइ एयरपोर्ट से सटे एयरोसिटी का नया रूप आने वाले समय में लोगों को देखने को मिलेगा। मूल रूप से इस जगह का विकास बड़े होटलों व कॉरपोरेट कार्यालय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया था, लेकिन अब यहां भव्य मॉल देखने को मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल यहां देश के सबसे बड़े मॉल का निर्माण कार्य जोरों पर है, लेकिन पहले से पार्किंग व जाम की समस्याओं से जूझ रहे एयरोसिटी व आसपास का इलाका भविष्य में होने वाले इन परिवर्तनों से कैसे निपटेगा, इसे लेकर कोई रणनीति दिखाई नहीं देती।

    यह सवाल एयरोसिटी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों के लिए भी अहम है। क्षेत्र की सड़कों की चौड़ाई अभी से ही कम पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में जब यहां नए निर्माण होंगे तब क्या स्थिति होगी, यह एक बड़ा प्रश्न है। समस्या तब और गंभीर हो जाती है, जब नजर आता है कि यहां सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जगह ही नहीं है।

    महिपालपुर फ्लाईओवर के आसपास जाम अभी से समस्या

    वर्तमान में धौलाकुआं की ओर से एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहन महिपालपुर व सेंट्रल स्पाइन रोड पर जाम की समस्या से कई बार जूझते हैं।

    भले ही सेंट्रल स्पाइन रोड के टी प्वाइंट पर फ्लाईओवर बनने से महिपालपुर व मेहरम नगर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए लाल बत्ती पर रुकने की मजबूरी से निजात मिल गई हो, लेकिन जो समस्या टी प्वाइंट से पहले की थी अपनी जगह यथावत है।

    महिपालपुर फ्लाईओवर के जिस प्वाइंट से टर्मिनल-3 व एयरोसिटी के लिए सड़क विभाजित होती है, उस स्थान पर भविष्य में बढ़ने वाले यातायात का कैसे प्रबंधन होगा, यह अहम प्रश्न है।

    एयरोसिटी में वाहनों के लिए मिलेंगे कई विकल्प: डायल

    एयरोसिटी में विभिन्न परियोजनाओं से भविष्य में इससे जुड़ी परेशानियों के बारे में एयरपोर्ट प्रबंधन से जुड़ी एजेंसी डायल का कहना है कि एयरोसिटी व एयरपोर्ट के आसपास कई नई सड़कें बनी हैं।

    फ्लाईओवर का भी निर्माण हुआ है। जहां तक मॉल के निर्माण से यातायात पर पड़ने वाले असर की बात है तो इसे लेकर कोई दिक्कत नहीं आती है। जिस जगह मॉल का निर्माण हो रहा है, वहां प्रवेश व निकास के लिए रास्ते के तौर पर कई विकल्प लोगों को मिलेंगे। इस निर्माण का एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहनों पर असर नहीं पड़ेगा।

    एयरोसिटी में पार्किंग की समस्या बढ़ने की आशंका

    अभी एयरोसिटी के पुलमैन वाले किनारे के हिस्से की सड़क पर गौर करेंगे तो चौड़ी सड़क का बड़ा हिस्सा पार्किंग के लिए इस्तेमॉल होता है। कई बार यहां पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती है। मॉल बनने के बाद यहां पार्किंग की समस्या और गहराने की आशंका है।