Delhi News: मई में एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, केंद्र सरकार ने मॉनसून में बाढ़ आशंका को देखते हुए दिया निर्देश
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जून जुलाई और अगस्त का राशन मई में ही उठाने और वितरित करने का आदेश दिया है। मानसून और संभावित बाढ़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली समेत सभी राज्य तैयारी में जुटे हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 (NFSA) के तहत देश भर में मई में ही अगले तीन माह का राशन एक साथ बांटा जा सकता है।
केंद्र सरकार के स्पष्ट निर्देश पर दिल्ली सहित सभी राज्य सरकारों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। फूड काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदामों से राशन उठाने की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों एवं खाद्य सचिवों को पत्र भेजा है।
इस पत्र में कहा गया है कि आगामी माॅनसून, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों एवं बाढ़ सहित अन्य गतिरोधों को ध्यान में रखते हुए एफसीआई के गोदामों से जून, जुलाई एवं अगस्त का राशन इसी माह उठा लिया जाए।
30 मई तक राशन का उठान ही नहीं वितरण भी सुनिश्चित करें
सांख्यिकी शाखा के उप निदेशक राहुल सिंह द्वारा लिखे गए इस पत्र में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट तौर पर यह निर्देश भी दिया गया है कि 30 मई तक राशन का उठान ही नहीं बल्कि लाभार्थियों को उसका वितरण भी सुनिश्चित करें।
पत्र के माध्यम से एफसीआइ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को भी अपने गोदामों में पर्याप्त राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा उसके उठान के लिए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से सामंजस्य बैठाने को कहा गया है।
मई के राशन का ही अभी तक 100 प्रतिशत नहीं हुआ उठान
गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग 17.80 लाख राशन कार्ड व 73 लाख के आसपास राशन लाभार्थी हैं। 1953 उचित दर यानी राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों के लिए प्रत्येक माह एफसीआई के छह गोदामों से राशन का उठान होता है।
नियम यही है कि किसी भी माह का राशन पिछले महीने की अंतिम तारीख तक उठा लिया जाना चाहिए ताकि महीने की पहली तारीख से राशन वितरण किया जा सके। यह बात अलग है कि अभी तक मई माह के राशन का भी 100 प्रतिशत उठान नहीं हो सका है।
केंद्र सरकार से अगले तीन माह का राशन एडवांस उठाने और उसका वितरण भी इसी माह करने का पत्र मिला है। दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम इस पर अमल की दिशा में काम कर रहा है।
- मनजिंदर सिंह सिरसा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, दिल्ली सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।