Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro के लाखों यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब ट्रेन के भीतर मिलेगी ये सुविधा

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 05:22 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर पर ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाने का फैसला किया है। इससे मेट्रो में यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। सबसे पहले मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन) और पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) कारिडोर पर यह सुविधा शुरू की जाएगी। इसके बाद अन्य सभी कॉरिडोर पर चरणबद्ध तरीके से छह महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में अब मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली।Delhi Metro: डीएमआरसी (डीएमआरसी) एनसीआर में दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर के साथ आप्टिक फाइबर केबल बिछाएगा। इससे मेट्रो में यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। लिहाजा, मेट्रो में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले मजेंटा लाइन (बोटेनिकल गार्डन-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन) व पिंक लाइन (शिव विहार-मजलिस पार्क) कारिडोर पर यह सुविधा की जाएगी। DMRC का कहना है कि मजेंटा व पिंक लाइन के बाद अन्य सभी कॉरिडोर पर चरणबद्ध तरीके से छह माह में यह काम पूरा किया जाएगा।

    डीएमआरसी ने कही ये बात

    डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल का कहना है कि इस कार्य के लिए डीएमआरसी ने बेकहाल डिजिटल टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया समझौता। यह कंपनी आप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने और उसके रखरखाव का काम करेगी।

    मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर यात्रियों को मिलेगी 5जी नेटवर्क की सुविधा 

    हाई स्पीड इंटरनेट के नेटवर्क के लिए ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क होना जरूरी होता है। इससे दिल्ली सहित एनसीआर में मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर यात्रियों को 5जी नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। यह पहल केंद्र सरकार के डिजिटल कनेक्ट राष्ट्र के दृष्टिकोण को सपोर्ट करने वाली है।

    इससे दूरसंचार कंपनियों को तेज व विश्वसनीय इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी और दिल्ली को बेहतर तरीके से कनेक्ट रहने में मदद करेगी। दिल्ली सहित एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क करीब 393 किलोमीटर है। भूमिगत कॉरिडोर के हिस्से में इंटरनेट कनेक्शन की समस्या अधिक आती है। ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाए जाने के बाद यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: शब-ए-बारात पर Delhi Metro के स्टेशन पर मचा उत्पात, युवकों का VIDEO वायरल; DMRC का आया जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner