Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट जल्द हाेगा शुरू, लोगों की सुविधा के लिए सरकार का राहत भरा कदम

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:19 PM (IST)

    दिल्ली के लोगों के लिए सरकार ने एक राहत भरा कदम उठाया है। एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट की प्रकिया शुरू हो गई है। परिवहन विभाग के अनुसार डी ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट जल्द शुरू हाेगा।

    नई दिल्ली [वी के शुक्ला]। दिल्ली में ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट जल्द शुरू हाेगा। दिल्ली के परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फिर से शुरू करने का आदेश दिया है, जिन्हें कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए निलंबित कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की स्थिति में सुधार होते ही वापस प्रकिया हुई शुरू

    राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा कुछ निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोलने के बाद निलंबन वापस ले लिया गया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) टेस्ट और लर्निंग लाइसेंस (एलएल) टेस्ट से संबंधित गतिविधियों का निलंबन तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया जाता है।

    करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

    सभी क्षेत्रीय प्राधिकरण (डीटीओ) डीएल स्किल टेस्ट और एलएल टेस्ट की गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम और कार्रवाई करेंगे। जोनल उपायुक्त (परिवहन) और डीटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस स्किल टेस्ट आयोजित करते समय डीडीएमए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इसके तहत उचित व्यवहार जैसे स्वच्छता, शारीरिक दूरी व मास्क पहनना आदि सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    क्या है दिल्ली में कोरोना के ताजा हालात

    दिल्ली में कोरोना के ताजा हालात की बात करें तो बीते 24 घंटे यानि शुक्रवार को कोरोना के 4044 केस सामने आए हैं। वहीं इससे ज्यादा लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। करीब 8042 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं मौत के कम होते आंकड़ों के बीच सरकार के साथ लोगों ने भी राहत की सांस ली है। शुक्रवार को 25 मरीजों की मौत हुई है।

    रेलवे की पहल से लाखों व्यापारियों को होगी बचत, 40 स्टेशनों पर शुरू करने जा रहा सुविधा