रेलवे की इस पहल से लाखों व्यापारियों को होगी बचत, 40 स्टेशनों पर शुरू होने जा रही है ये सुविधा
दिल्ली मंडल ने इसके लिए सेवा प्रदात्ता एजेंसियों से आवेदन मांगें हैं। दिल्ली के साथ ही आसपास के शहरों से भी यह सुविधा शुरू होगी जिससे रेलवे की आय बढ़ने के साथ ही आम व्यापारियों और लोगों को अपना सामान भेजने में सुविधा होगी।