Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के साथ की मारपीट, किशोरी को जबरन घर से उठा ले गए दबंग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 09:41 PM (IST)

    आरोपियों ने घरेलू सामान तोड़ दिया। कार में डालकर किशोरी को अपने साथ ले गए। इसके बाद किशोरी के परिजन इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे।

    परिजनों के साथ की मारपीट, किशोरी को जबरन घर से उठा ले गए दबंग

    गाजियाबाद [जेएनएन]। भोजपुर थाना क्षेत्र के नाहली गांव से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां गांव के एक युवत ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर 14 वर्षीया किशोरी अपहरण कर लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी की बुआ और फूफा के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के नाहली गांव निवासी किशोरी की शादीशुदा बुआ उनके पड़ोस में ही रहती है। मंगलवार रात को किशोरी किसी काम से अपनी बुआ के घर गई थी। आरोप है कि उसी समय गांव का एक युवक अपने चार साथियों के साथ मकान के अंदर घुस आया। युवक और उसके साथी किशोरी को अगवा कर अपने साथ ले जाने लगे। लेकिन, किशोरी की बुआ और फूफा ने उनका विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक पर यौन शोषण का आरोप, थाने के बाहर प्रदर्शन

    आरोपियों ने घरेलू सामान तोड़ दिया। कार में डालकर किशोरी को अपने साथ ले गए। इसके बाद किशोरी के परिजन इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई से बच रही है।

    बुधवार को किशोरी पक्ष के सैकड़ों लोग भोजपुर थाने पहुंचे। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की शिकायत एसएसपी से करने का मन बनाया है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बता रही है। इस बारे में भोजपुर थाना प्रभारी एसपी सिंह का कहना है कि मामले की विभिन्न पहलुओ से जांच चल रही है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: बेइज्जती का बदला लेने के लिए 'मच्छर' ने किया कत्ल, गिरफ्तार