Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली: महिला ने पूछे सवाल तो बच्ची को छोड़कर फरार हुआ शख्स

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2016 08:42 PM (IST)

    दिल्ली में एक व्यक्ति ने छह वर्ष की बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया। वह बच्ची को बहलाकर करीब आधे घंटे तक अपने साथ घुमाता रहा।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। सनलाइट कॉलोनी इलाके में बृहस्पतिवार शाम एक व्यक्ति ने छह वर्ष की बच्ची का अपहरण करने का प्रयास किया। वह बच्ची को बहलाकर करीब आधे घंटे तक अपने साथ घुमाता रहा। इसी बीच बच्ची के पड़ोस में रहने वाली महिला की नजर उस पर पड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने जब व्यक्ति से पूछताछ की तो घबराकर बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया। इसके बाद महिला ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस से शिकायत की। सनलाइट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    बेटी का पीछा करने से रोका तो दबंगों ने तोड़ दिए बुजुर्ग महिला के दांत

    जानकारी के अनुसार, सनलाइट कॉलोनी स्थित जीवन कैंप में रहने वाले राघो उर्फ मोटी की छह वर्षीय बेटी अलीसा बृहस्पतिवार दोपहर पास के एक किराने की दुकान से सामान लाने गई थी। लौटते वक्त एक व्यक्ति उसे बहलाकर अपने साथ ले गया। वह बच्ची को बहलाने के लिए इधर-उधर घुमाता रहा। करीब आधे घंटे तक घर नहीं लौटने पर बच्ची की मां और पड़ोसियों ने उसे ढूंढना शुरू किया। बच्ची के घर से कुछ दूरी पर रहने वाली एक महिला ने उसे एक व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा। जब वह उससे बच्ची को ले जाने को लेकर पूछताछ करने लगी तो वह तुरंत वहां से भाग गया।

    पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, कोर्ट ने कहा- दोगुनी सजा भी है कम

    गौरतलब है कि पिछले दो माह में इस इलाके में बच्चों के अपहरण के प्रयास की यह तीसरी घटना है। इससे पूर्व इसी कॉलोनी के पास स्थित तैमूर नगर में 17 अक्टूबर को लोगों ने अशोक नेगी नाम के व्यक्ति को अपनी मां के साथ जा रही एक बच्ची का अपहरण करने का प्रयास करते हुए पकड़ा था। वहीं, 27 सितंबर को इसी इलाके के एक स्कूल के सामने से एक सात वर्षीय बच्चे के अपहरण का प्रयास करते मुकेश नामक व्यक्ति को बच्चे के पड़ोस में रहने वाली महिला ने पकड़ लिया था।