Ghaziabad Fire: दिल्ली गेट पर दो दुकानों में लगी भीषण आग, इलाके में मचा हड़कंप
गाजियाबाद के दिल्ली गेट में सोमवार रात दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग टेलरिंग के सामान के कारण तेजी से फैली। दमकल विभाग ने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया था।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में सोमवार रात दिल्ली गेट स्थित दो दुकानों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग तेजी से दुकान में फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, सोमवार रात करीब सवा नौ बजे दिल्ली गेट पर दो दुकानों में आग की सूचना मिली थी। विजय कुमार सिंघल की दुकान में टेलरिंग का सामान जैसा धागा, कैंची और कपड़े होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी।
सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ एफएसओ कोतवाली शेषनाथ यादव मौके पर पहुंचे। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग ने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।दुकान में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया।
सीएफओ का कहना है कि आसपास की दुकानों में आग फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।