Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्राण प्रिय' ने प्राणों से प्रिय दोस्त को दिया धोखा, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार तो हकीकत आई सामने

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 04:03 PM (IST)

    Journalist Threat Case गाजियाबाद पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पत्रिका पांचजन्य के पत्रकार निशांत आजाद को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इसमें उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में धमकी देने का आरोपित।

    नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पत्रिका पांचजन्य के पत्रकार निशांत आजाद (Nishant Azad) को धमकी देने के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित प्राण प्रिय वत्स पीड़ित निशांत का दोस्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशान से 2.50 लाख रुपये लिए थे प्राण प्रिय ने

    मिली जानकारी के अनुसार, प्राण प्रिय वत्स ने अपने दोस्त निशांत से ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। निशांत का ध्यान भटकाने और डराने के लिए प्राण प्रिय ने विदेशी वर्चुअल नंबर से धमकी दी थी। इसके बाद पत्रकार निशांत आजाद ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। 

    पत्रकार निशांत आजाद द्वारा गाजियाबाद पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक अमेरिकी नंबर से धमकी भरे मैसेज आए थे। मैसेज में इस्लाम के खिलाफ प्रचार बंद करने और उसका परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। इसके बाद ही निशांत ने इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि निशांत और प्राण प्रिय गहरे दोस्त थे और कभी दोनों एक-दूसरे के लिए जान देने की बात करते थे।

    धमकी से निशांत का ध्यान भटकाना चाहता था दोस्त

    इस बाबत इंदिरापुरम थाने के सीओ अभय मिश्रा ने बताया था कि हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस (Police) और साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम जांच में जुट गई है। जांच पूरी हुई तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक, निशांत को उसके दोस्त प्राण प्रिय ने ही धमकी दी। उसका मकसद निशांत से लिए गए 2. 50 लाख रुपये से उनका ध्यान भटकाना था। 

    पत्रकार से पहले डॉक्टर को मिली थी धमकी

    गाजियाबाद में इसके पहले एक डॉक्टर को हिन्दू संगठनों का समर्थन करने पर उदयपुर (Udaipur) के कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के जैसा हाल करने की धमकी मिली थी। डॉक्टर को मिली धमकी में भी हिन्दू संगठनों का समर्थन नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई थी और इस बात को न मानने पर सर तन से जुदा करने की भी बात कही गई थी। हालांकि, यह मामला फर्जी निकला। जांच में पता चला कि डॉक्टर ने मशहूर होने के लिए शिकायत दी थी।

    Amazing Love Story: फरीदाबाद में 26 साल के युवक और 50 वर्षीय महिला का अफेयर, पिता बोले- बेटे संग हो गई फुर्र

    Bank Holidays October: नोट करें अक्टूबर में कब-कब बैंक रहेंगे बंद, स्टोरी पढ़कर बनाएं अपना प्लान