विकास की लहर में अछूते रह गए चांदनी चौक के लोग, जुमले बने चुनावी वादे
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एक गली की हालत वर्षों से खराब है। निवासियों ने विधायक से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। टूटी सड़कों और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है। लोगों का जीवन नारकीय हो गया है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में विकास कार्यों की रफ्तार भले ही तेज हो गई हो, लेकिन कुछ इलाके अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के चौक रायजी इलाके की एक गली वर्षों से बदहाली का शिकार है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस गली की हालत पिछले दस वर्षों में कभी नहीं सुधरी, और विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे भी अब सिर्फ जुमले बनकर रह गए हैं।
लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक पुनरदीप साहनी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। विधायक तक बात पहुंचाने की कोशिश की जाती है तो उनका पीए फोन उठाकर यही कह देता है कि अभी बात नहीं हो सकती और फोन काट देता है। यह सिलसिला कई बार दोहराया गया है।
गली की स्थिति इतनी खराब है कि बुजुर्ग लोग व बच्चे पत्थरों और ईंटों के ढेर से टकराकर गिर जाते हैं। वहीं, बारिश के दिनों में पानी भरने से हालत और भी खराब हो जाती है।
टूटी सड़कों पर जमा पानी मच्छरों के लिए अनुकूल माहौल बनाता है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इस मामले को लेकर विधायक पुनरदीप सिंह साहनी को काल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जवाब मांगा गया। लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
वहीं दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इस गली में स्थिति बिल्कुल उलट है। स्थानीय निवासी कहते हैं कि यह गली मुख्य मार्ग से जुड़ती है, ऐसे में इसकी दुर्दशा पूरे मोहल्ले को प्रभावित कर रही है।
लोगों का कहना है कि इन हालातों में रहना नगरिक नहीं बल्कि नारकीय जीवन जैसा लगने लगा है। दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की अगुवाई में एक दिन में 3400 गड्डे भर कर एक नया रिकार्ड बनाया था। वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक के लोग गड्डों से भरी सड़क से ही निकलने को मजबूर है।
लोगों की प्रतिक्रिया
गली को टूटे हुए चार महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक इसे बनाने के लिए कोई नहीं आया। कई बार शिकायत कर चुके हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां पानी की समस्यां भी बनी रहती है। यहां सही से दो वक्त का पानी भी नहीं आता है। - वेद प्रकाश
बरसात शुरू हो गई है, जिससे गली में पानी भरना शुरू हो गया है। गली में जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और इलाके में गंदगी भी बनी रहती है।- ज्ञानचंद
टूटी सड़क से बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को निकलने में काफी दिक्कत होती है। बच्चे कई बार फिसलकर गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी लगती है। बच्चे काई बार इस हालात में स्कूल जाने से भी मना कर देते है जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। - दिनेश
गली की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब यहां सब्जी विक्रेता और रेहड़ी वाले भी आने से कतराने लगे हैं। खेलकूद से वंचित बच्चों को भी इससे परेशानी हो रही है। नगर निगम और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि उन्हें राहत मिल सके। - नरेंद्र शर्मा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।