Delhi में गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, मां-बेटे समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली में पुलिस ने गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मां-बेटे सहित तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से 32 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ऑटो में गांजा रखकर दक्षिणी पूर्वी जिले और एनसीआर में तस्करी करते थे। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मां-बेटे सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे 32 किलोग्रांम गांजा बरामद किया है। आरोपित ऑटो में बैठकर जिले में गांजे की तस्करी कर रहे थे।
एडीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि तस्करों की पहचान जैतपुर निवासी रानी, रिजवान और खिचड़ीपुर निवासी शमशाद के रूप में हुई है। रिजवान आरोपिता रानी का बेटा है। ये आटो में गांजा रखकर तस्करी के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने इनके ऑटो को भी जब्त कर लिया था। ये जैतपुर नाला रोड पर गांजे की डिलीवरी करने की फिराक में थे। आरोपितों ने तीनों बोरों में 32 किलो गांजा भर रखा था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये लोग दक्षिणी पूर्वी जिले के अलावा एनसीआर में कई और जगहों पर तस्करी कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।