बिहार से कूरियर के जरिये दिल्ली-एनसीआर में मंगाया जा रहा था गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने कूरियर से गांजा मंगाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51 किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरोह का सरगना बिहार से कूरियर के जरिए गांजा भेजता था। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एक ऑटो भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 51 किलो गांजा बरामद किया है। गिरोह का सरगना बिहार से कूरियर के जरिये गांजा भेजता था और फिर यहां दिल्ली एनसीआर में उसकी आपूर्ति की जाती थी।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एक आटो भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मालवीय नगर निवासी रवि रोशन, बवाना निवासी धीरेंद्र सिंह, नरेला निवासी रवि कुमार और बिहार निवासी दीना नाथ के रूप में हुई है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार झा ने बताया कि आठ सितंबर को एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड को सूचना मिली थी कि साकेत इलाके में दो तस्कर गांजा लेकर आने वाले हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खिड़की एक्सटेंशन के पास एक आटो को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट के पीछे से 25.896 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ऑटो में सवार रवि रोशन और धीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि नशा तस्करी का यह पूरा गिरोह बिहार से चंदन नामक व्यक्ति चलाता है। वह गांजे की खेप को कूरियर के जरिए दिल्ली भिजवाता है, जिसे गिरोह के सदस्य यहां से उसे दिल्ली-एनसीआर में उसकी आपूर्ति करते हैं।
गिरोह में शामिल सहितानंद राय, लक्ष्मण और मुकेश उर्फ स्टार भाई के नाम भी सामने आए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं धीरेंद्र सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह के एक और सदस्य रवि कुमार को दबोचा।
इसके बाद 12 सितंबर को पुलिस को जानकारी मिली कि डीटीडीसी कूरियर सर्विस से गांजे का पार्सल आने वाला है। टीम ने मोती नगर के पास घेराबंदी की और वहां पहुंचे दीना नाथ को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 25.796 किलो गांजा बरामद हुआ। इस तरह कुल बरामदगी 51.692 किलो गांजा तक पहुंची। पुलिस पकड़े गए आरोपितों के नेटवर्क की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब ताज पैलेस होटल और मैक्स अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।