Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा के बीच बीमार पत्नी से मिलने पहुंचा गैंगस्टर नीरज बवाना, कोर्ट ने एक दिन के लिए दी थी पैरोल

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 09:07 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने गैंगस्टर नीरज बवाना को बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। अस्पताल में आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मी तैनात थे और पूरे रास्ते पर कड़ी निगरानी रखी गई। नीरज बवाना 2015 में एक हत्या के मामले में हिरासत में है उसकी पत्नी आईसीयू में भर्ती है।

    Hero Image
    कड़ी सुरक्षा के बीच पैरोल पर बीमार पत्नी से मिलने पहुंचा नीरज बवाना।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली थी। उसकी पत्नी शादीपुर के अस्पताल में भर्ती है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस मुलाकात के दौरान तिहाड़ जेल से अस्पताल तक बेहद कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त किए थे। नीरज बवाना पर विरोधी गैंग के हमले और उसे ही गैंग के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर उसे फरार कराए जाने की सभी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा रखी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद नीरज बवाना को मंगलवार को शादीपुर अस्पताल में उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल मिलने के बाद सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मी लगातार बवाना के साथ रहे। पूरे रूट पर भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया। इसके अलावा अस्पताल में भी दिल्ली पुलिस के जवान व कमांडो तैनात रहे। जहां बवानिया की पत्नी भर्ती थी, वहां पूरे वार्ड को छावनी में बदल दिया गया।

    डॉक्टरों से मुलाकात के बाद जब बवाना वापस तिहाड़ लौटा

    पत्नी व उनकी देखरेख कर रहे डाक्टरों से मुलाकात के बाद जब बवाना वापस तिहाड़ लौटा, तब भी सुरक्षा के इसी तरह के बंदोबस्त थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना और गैंगवार से संबंधित खतरे को रोकने के लिए तिहाड़ जेल से अस्पताल तक के रास्ते पर पुलिस की कई टीमें तैनात की गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिटों को भी इस दौरान सुरक्षा में तैनात किया गया। जिला पुलिस कर्मियों द्वारा गैंगस्टर बवाना के रूट पर हर मूवमेंट की कड़ी निगरानी की गई।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना ने बीमार पत्नी की देखभाल के लिए कोर्ट से छह सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने केवल एक जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिर्फ पत्नी और डाक्टर से मिलने की अनुमति दी थी। नीरज बवाना वर्ष 2015 में जेल वैन में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या के मामले में हिरासत में है। उसकी पत्नी आरती दिल्ली के एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है।