Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में गैंगवार, कुख्यात मंजीत महाल के भांजे की गोली मारकर हत्या; पुलिस को कपिल सांगवान पर शक

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:28 PM (IST)

    दिल्ली में गैंगवार की एक और घटना सामने आई है। नांगल ठाकरान में सुबह की सैर पर निकले दीपक ठाकरान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक गैंगस्टर मंजीत महाल का भांजा था और पुलिस को कपिल सांगवान पर शक है। गोलीबारी में दीपक की बेटी भी घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गैंगवार में कुख्यात मंजीत महाल के भांजे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दी हत्या।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी में आए दिन गैंग्सटरों के शूटरों द्वारा व्यापारियाें को धमकी देकर रंगदारी मानने, गोलियां चलाने, हत्या व गैंगवार की घटनाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। ताजा मामले में शुक्रवार सुबह गैंगवार की एक घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था की फिर पोल खोलकर रख दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्निग वाक के लिए पिता और दस साल की बेटी के साल निकले दीपक ठाकरान नाम के व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां चला बदमाशों ने हत्या कर दी। बेटी के सामने दो बदमाश दीपक के मौत होने तक उनपर गोलियां चलाते रहे। दीपक ठाकरान, तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंग्सटर मंजीत महाल का भांजे थे।

    मंजीत के कट्टर विरोधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू पर पुलिस ने हत्या कराने की आशंका जाहिर की है। गोलीबारी में बच्ची के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गई। डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद दीपक टीसीएस कंपनी में नौकरी की। पिछले पांच साल से वह शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहे थे।

    भगवान परशुराम मंदिर की ओर मार्निंग वाक पर जा रहे थे दीपक

    घटना सुबह साढ़े सात बजे बाहरी दिल्ली के नांगल ठाकरान गांव में हुई। रोज की तरह दीपक (41) अपनी बेटी अनन्या व पिता मास्टर देवेंद्र व्रत के साथ घर से भगवान परशुराम मंदिर की ओर मार्निंग वाक पर जा रहे थे। मंदिर से कुछ पहले पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक दीपक पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के समय अनन्या पिता के पास थीं जबकि पिता उनसे कुछ दूरी पर थे। घटना के दौरान अनन्या ने पिता काे हमलावरों से बचाने के प्रयास किया।

    इसी दौरान उसके हाथ (हथेली के पास) में गोली लग गई। हमलावरों ने दस राउंड से अधिक फायरिंग की। दोनों चेहरे को ढक रखे थे। जिस जगह घटना हुई उस रोड पर सुबह-शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण सैर करते हैं। वारदात के समय भी उस रोड पर कई ग्रामीण सैर कर रहे थे लेकिन किसी ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। दीपक और अनन्या को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जा गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। अनन्या को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    दीपक के स्वजन ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया

    दीपक के स्वजन ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है। दीपक के मामा मंजीत महाल गैंग्स्टर है उसकी नंदू से पुरानी दुश्मनी है। लंदन में बैठे नंदू, पिछले कुछ समय से मंजीत महाल गिरोह को कई झटके दे चुका है। 12 अप्रैल को पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या नंदू ने इसलिए करा दी थी, क्योंकि वह मंजीत महान से उनकी नजदीकी थी। नंदू का भाई ज्योति बाबा तिहाड़ में बंद है। नंदू ने पिछले महीने पंचकूला में एक पार्टी के दौरान एक युवती समेत तीन लोगों की हत्या करा दी थी। उक्त हत्या इसलिए कराई थी क्योंकि तीनों में एक युवक की मंजीत से नजदीकी थी।

    दीपक की हत्या किसने की, हत्या में किस गैंग का हाथ है, पुलिस इन सब पहलुओं पर जांच कर रही है। दीपक की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। - हरेश्वर वी. स्वामी, डीसीपी, बाहरी-उत्तरी जिला