Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ताबड़तोड़ की छापेमारी; छह गिरफ्तार

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 06:28 PM (IST)

    Delhi Crime क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पहाड़गंज इलाके में छापेमारी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लैपटॉप टैबलेट मोबाइल फोन और नोटबुक बरामद किए गए हैं। आरोपित ऑफलाइन मोड में सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। लेख के इस माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच की टीम ने आइपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पहाड़गंज क्षेत्र में सट्टाबाजी का सेटअप बना रखा था।

    जहां से लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन, नोटबुक बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पहाड़गंज के विजय, मोहित, कुशाग्र, भरत, करोल बाग के गगन, पुलकित के रूप में हुई है।

    सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के मैच पर लगा था सट्टा

    क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, पहाड़गंज क्षेत्र में आइपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा चलाने के संबंध में हेड कांस्टेबल सुनील को सूचना मिली थी। सूचना पर छह अप्रैल को इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और रमेश चंद्र लांबा की देखरेख में टीम ने पहाड़गंंज की लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट में छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच चल रहे मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे कुल पांच मोबाइल फोन, एक टैबलेट और एक लैपटॉप बरामद किए गए और आरोपितों के 10 निजी मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

    ऑफलाइन मोड में चला रहे थे सट्टा रैकेट

    पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित आफलाइन मोड में सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे और वे बेटिंग असिस्टेंट आई-बुक और नोटपैड नामक ऐप का उपयोग करके खिलाड़ियों (सट्टा लगाने वाले व्यक्ति) के दांव लगाते थे।

    खिलाड़ी कॉल करते थे और उपलब्ध दर (भाव) के अनुसार लाइव मैचों पर सट्टा लगाते थे। आरोपित विजय इस अवैध सट्टा रैकेट का मास्टरमाइंड है जो सभी गतिविधियों का प्रबंधन कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की चाकू गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार