Delhi Crime: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की चाकू गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां तीन भाइयों ने अपनी बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि हिमांशु पिछले चार साल से गली में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से प्रेम करता था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में सोमवार रात तीन भाइयों ने अपनी बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
बता दें कि हिमांशु अपने परिवार के साथ गोकलपुरी की संजय कॉलोनी में रहता है। परिवार में पिता योगेंद्र, मां लक्ष्मी और दो भाई हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु पिछले चार साल से गली में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की से प्रेम करता था।
हत्या की वजह आई सामने
सूत्रों ने बताया कि करीब पांच महीने पहले हिमांशु अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। दोनों परिवारों ने उन्हें ढूंढ लिया था। दोनों परिवारों के बीच यह बातचीत भी हुई थी कि हिमांशु अपनी प्रेमिका से बात नहीं करता था। आरोप है कि सोमवार को भी हिमांशु और उसकी प्रेमिका एक साथ घर से निकले थे। लड़की को उसके परिजनों ने बरामद कर लिया था।
लड़की के भाई शाहरुख और साहिल व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर हिमांशु को उसके घर के पास घेर लिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। वह जम्मू-कश्मीर भागने की तैयारी में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।