दिल्ली में वोटिंग से पहले पुलिस ने दिलशाद गार्डन के पास मारा छापा, अवैध धंधे का भंडाफोड़; दो को दबोचा
दिल्ली में क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ड्रग आपूर्तिकर्ता और उसके रिसीवर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 726 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक है। आरोपितों की पहचान यूपी के बरेली निवासी लल्ला बाबू और रिसीवर शालीमार गार्डन निवासी जितेश उर्फ जीतू के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Drug Bust: क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग आपूर्तिकर्ता और उसके रिसीवर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 726 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक है।
पुलिस(Delhi police) ने इनके पास से एक कार भी जब्त की है। आरोपित की पहचान यूपी के बरेली निवासी लल्ला बाबू और रिसीवर शालीमार गार्डन निवासी जितेश उर्फ जीतू के रूप में हुई है। आरोपित बरेली से ड्रग्स लाते थे और दिल्ली-एनसीआर में उसकी आपूर्ति करते थे।
इहबास अस्पताल के पास पुलिस की छापामारी
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त आदित्य गौतम के मुताबिक, पांच जनवरी को इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में एसीपी राजकुमार की निगरानी में टीम बनाई गई और दिलशाद गार्डन के इहबास अस्पताल के पास छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान आरोपित लल्ला बाबू को उस समय पकड़ा गया जब वह विजय उर्फ दैनी को हेरोइन की आपूर्ति करने आया था। इसके बाद, उसे पुलिस टीम ने घेर लिया और पकड़ लिया। उसके कब्जे से 502 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई।
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में करता था सप्लाई
जांच के दौरान पता चला कि वह ड्रग आपूर्तिकर्ता बरेली निवासी निजामुद्दीन उर्फ निजाम के लिए काम करता है और निजामुद्दीन से ड्रग्स खरीदकर दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था।
आगे की जांच के दौरान, 10 जनवरी को ड्रग्स तस्करी का रिसीवर नंद नगरी निवासी विजय उर्फ दैनी के बारे में सूचना मिली कि वह जल्द ही अपने हुंडई आइ-20 कार में अपने किसी साथी को हेरोइन पहुंचाने के लिए कल्याण पुरी इलाके में आएगा।
तलाशी के दौरान कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद
टीम ने आरोपित का पीछा किया, लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी कार कृष्णा नगर में छोड़कर मौके से भाग गया। उसकी कार लाक मिली। फोरेंसिक टीम और जिला शाहदरा से अपराध टीम को तलाशी के लिए बुलाया गया। तलाशी के दौरान कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपित विजय पर करीब 47 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह थाना नंद नगरी का वांटेड बदमाश है। बरामद कार उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। 30 जनवरी को हेरोइन के रिसीवर जितेश उर्फ जीतू को आनंद विहार के क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद नंद नगरी में उसके घर से कुल 125 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।