Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले की आशंका और गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने को तैयार सुरक्षा एजेंसी, रख रही खास नजर

    By Edited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 10:49 PM (IST)

    जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उन संदिग्धों की गतिविधियों का पता लगाना शुरू कर दिया है जो पूर्व में आतंकी फंडिंग या गतिविधि में आरोपित हैं। ऐसे से संदिग्धों की सूची तैयार कर उनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

    Hero Image
    आतंकी हमले की आशंका और गड़बड़ी फैलाने वालों से निपटने को तैयार सुरक्षा एजेंसी

    दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जी-20 सम्मेलन को लेकर विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नजर आतंकी हमले की आशंका और सम्मेलन के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ऐसे संदिग्धों की धरपकड़ के लिए तैयारी कर ली है। इसको लेकर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए हैं। जी-20 सम्मेलन की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने उन संदिग्धों की गतिविधियों का पता लगाना शुरू कर दिया है, जो पूर्व में आतंकी फंडिंग या गतिविधि में आरोपित हैं।

    विशेष तौर पर उनका पता लगाया जा रहा है जो जमानत बाहर हैं। ऐसे संदिग्धों की सूची तैयार कर उनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि अभी तक आतंकी हमले से संबंधित कोई इनपुट नहीं मिला है। फिर भी सुरक्षा एजेंसियों ने इसे प्राथमिकता में रखा है।

    दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों की विशेष निगरानी

    पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विशेष तौर पर उन संदिग्धों की निगरानी कर रही है, जो दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं। इसकी जिम्मेदारी विशेष दस्ते को सौंपी गई है। इसके तहत शाहीन बाग, जामियानगर और कालिंदी कुंज सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में सुरक्षा एजेंसियोें ने सक्रियता बढ़ाई है। विशेष दस्ते छानबीन के बाद डीसीपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

    पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की रात्रि गश्त भी शुरू

    वहीं, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की रात्रि गश्त भी शुरू हो गई है। आठ से दस सुरक्षा बल अलग अलग शिफ्ट में रात को गश्त कर रहे हैं। मुख्य रूप से साकेत, सफदरजंग एन्क्लेव, ग्रीन पार्क, हौज खास, मोहम्मदपुर, भीकाजी कामा प्लेस, आरके पुरम, मालवीय नगर, साउथ एक्स, लाजपतनगर में तैनाती की गई है। इसके अलावा लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट और सरोजिनी नगर मार्केट के लिए पुलिस के अलावा अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें- G20 Summit: शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में बाहर से आ रहे हैं तो अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचे? जानिए गाइडलाइन

    होटलों के आसपास बम निरोधक दस्ते की होगी तैनाती

    जिन होटलों में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और अन्य विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है, उनके आसपास विशेष सुरक्षा बलों के अलावा बेहतरीन बम निरोधक दस्तों को भी तैनात किया जाएगा। ताकि बम के खतरे से तुरंत निपटा जा सके। इन दस्तों के पास रिमोटली आपरेटेड वेहिकल और टोटल कंटेनमेंट वेहिकल भी होंगे। इसके अलावा एनएसजी कमांडों को अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किया जाएगा।

    जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पूरे दक्षिणी जिले में लगातार पिकेट चेकिंग, गश्त, फ्लैग मार्च किया जा रहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। - चंदन चौधरी, पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी जिला

    यह भी पढ़ेंG20 Summit In Delhi: 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे या नहीं? यहां जानिए ताजा अपडेट