G20 Summit: अपनी कार नहीं, बल्कि मेट्रो को बनाना पड़ेगा हमसफर; तीन दिन दिल्ली की सड़कों पर पसरा रहेगा सन्नाटा
G20 Summit in Delhi जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक अवकाश घोषित किया जा चुका है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने लंबी चौड़ी यातायात एडवाइजरी भी जारी कर दी है। यातायात प्रबंधन सात सितंबर की रात से लागू हो जाएंगे। दिल्ली यातायात पुलिस का कहना है कि अवकाश के दौरान लोग कम से कम संख्या में घराें से बाहर निकलें।
नई दिल्ली, धनंजय मिश्रा। जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक अवकाश घोषित किया जा चुका है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने लंबी चौड़ी यातायात एडवाइजरी भी जारी कर दी है। यातायात प्रबंधन सात सितंबर की रात से लागू हो जाएंगे।
यातायात पुलिस का कहना है कि अवकाश के दौरान लोग कम से कम संख्या में घराें से बाहर निकलें। या तो लोग घर में रहे या फिर दिल्ली से बाहर छुट्टी मनाए। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों को हो सकती है जो लोग एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि शहरों में काम करते हैं और दिल्ली में रहते हैं।
दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है कि वह किस तरह से अपने कार्यालय आएंगे या जायेंगे। यातायात पुलिस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी मेट्रो स्टेशन संचालित रहेंगे। ऐसे में एनसीआर में काम करने वाले मेट्रो से ही यात्रा करें।
निजी वाहन से यात्रा करने के दौरान उन्हें बार-बार वाहन की जांच का सामना करना पड़ेगा। कुछ मार्गों पर वाहनों की जाने की अनुमति ही नहीं है। ऐसे में उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे अच्छा विकल्प मेट्रो ही है।
दिल्ली में प्रवेश करने से बचें
सात सितंबर रात 12 बजे से 10 सितंबर रात 12 तक दूसरे राज्य वाहन जिन्हें दिल्ली से होकर अन्य राज्य में जाना है उन्हें दिल्ली में प्रवेश में नहीं दिया जाएगा। जैसे नोएडा से सोनीपत जाने वाले वाहन चालकों को दिल्ली में किसी भी सूरत में पुलिस प्रवेश नहीं देगी। इसी तरह फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले या फिर गुरुग्राम से गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालक दिल्ली से होकर नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवकाश के दिनों तक लोग दिल्ली आने से बचें।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।