Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit in Delhi: विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से रूबरू होने के लिए बाजार जाएंगे या नहीं? अधिकारी ने बताया

    जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के बाजारों में घूमने जाने के लिए लगाई जा रहीं अटकलों के बाद अब साफ हो गया है कि मेहमान बाजारों में घूमने नहीं जाएंगे। उनके लिए प्रगति मैदान और अन्य स्थानों पर ही भारतीय संस्कृति से रूबरू होने और भारत को समझने के लिए इंतजाम किए जाएंगे। मेहमानों को बाजारों में ले जाने की योजना निरस्त कर दी गई है।

    By V K ShuklaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    नई दिल्ली-जी-20 के मद्देनजर खान मार्केट में दीवार पर बनाई गइ जी-20 की चित्रकारी।ध्रुव कुमार

    नई दिल्ली, वीके शुक्ला। जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के बाजारों में घूमने जाने के लिए लगाई जा रहीं अटकलों के बाद अब साफ हो गया है कि मेहमान बाजारों में घूमने नहीं जाएंगे। उनके लिए प्रगति मैदान और अन्य स्थानों पर ही भारतीय संस्कृति से रूबरू होने और भारत को समझने के लिए इंतजाम किए जाएंगे। मेहमानों को बाजारों में ले जाने की योजना निरस्त कर दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी-20 शिखर सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली उत्साहित है। यहां तक कि प्रमुख बाजारों के दुकानदार भी इस उम्मीद में थे कि उन्हें भी इस आयोजन का लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार ने कुछ माह पहले कहा था कि इस आयोजन में दिल्ली में करीब एक लाख विदेशी मेहमान जुटेंगे और दिल्ली उनका स्वागत करने के लिए तैयार है।

    नौ बाजार घूमने के दिए थे संकेत

    कुछ दिन पहले दिल्ली प्रशासन ने संकेत दिए थे कि मेहमान दिल्ली के प्रमुख नौ बाजारों में घूमने जा सकते हैं। इन बाजारों के दुकानदार साफ सफाई से लेकर अन्य तरह की गतिविधियों में लए गए थे कि जिससे वे अपनी दुकानों और बाजारों को सुंदर और आकर्षक बना सकें। मगर चार दिन पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव पर नई दिल्ली जिला में सभी प्रकार की गतिविधियां बंद करने की अनुमति दे दी है।

    इनमें सभी तरह से व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली जिला में होने के चलते ऐसे में कनाट प्लेस और खान मार्केट इस दौ़ड़ से बाहर हो गए थे। मगर माना जा रहा था कि अन्य बाजार इस दौड़ में बने रहेंगे, क्योंकि आयोजन के समय वाले तीन दिन दिल्ली भर में केवल सरकारी और निजी कार्यालयों की ही छुट्टी की गई है।

    अन्य प्रतिष्ठान बंद नहीं किए गए हैं। इस उम्मीद को देखते हुए कुछ दिन पहले व्यापारिक संगठनों ने केंद्र सरकार ने मेहमानों को बाजारों में भ्रमण कराने का अनुरोध किया था। यह मुद्दा उपराज्यपाल वीके सक्सेना तक भी पहुंचा है।

    जानें बाजार जाना क्यों हुआ कैंसिल?

    मगर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सरकार कोई भी खतरा नहीं उठाना चाहती है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि पूरी व्यवस्था विदेश मंत्रालय देख रहा है, इसलिए किसी भी योजना के बारे में वे ही बता पाएंगे। मगर यह तय हो गया है कि विदेशी मेहमान बाजारों में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि दिल्ली हाट में विदेशी मेहमानों के लिए इंतजाम किए जा सकते हैं। मगर इसे भी निरस्त कर दिया गया है।

    उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष्र और प्रतिनिधि पहुंचेंगे तथा नौ और 10 की बैठक है।बैठक के सत्र दोनों दिन बहुत लंबे समय हैं ऐसे में संभव नहीं दिखता है कि वे कहीं भी घूमने जा पाएंगे।राष्ट्राध्यक्ष्रों और उनके प्रतिनिधियों के साथ आए उनके परिवार के लोग इस दाैरान घूूमने जा सकते हैं। मगर सुरक्षा के लिहाज से उन्हें भी बाजारों में भ्रमण कराने की योजना त्याग दी गई है। उन्हें प्रगति मैदान के साथ साथ अन्य प्रमुख स्थानों पर देश की प्रमुख चीजों से कराया जाएगा।

    रिपोर्ट इनपुट- वीके शुक्ला