Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit in Delhi: 'महिला सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम', समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को एलजी की दो टूक

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 09:32 PM (IST)

    राजधानी में अगले माह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस पिछले कई माह से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटी हुई है। इन सब के बीच राजधानी में बेतहाशा बढ़ते अपराध ने दिल्ली पुलिस के साथ सरकार की भी सिरदर्दी बढ़ा दी है।

    Hero Image
    राजधानी में अगले माह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी में अगले माह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस पिछले कई माह से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटी हुई है। इन सब के बीच राजधानी में बेतहाशा बढ़ते अपराध ने दिल्ली पुलिस के साथ सरकार की भी सिरदर्दी बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को जी-20 की सुरक्षा तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को दो टूक नसीहत देते हुए कहा कि वे पहली प्राथमिकता के तौर पर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर तत्काल रोक लगाने की कोशिश करें।

    पुलिस आयुक्त भी थे मौजूद

    बैठक में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा व सभी 15 जिले के डीसीपी समेत कुछ विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान सक्सेना ने कहा कि अगर सम्मेलन के दौरान महिलाओं के साथ झपटमारी अथवा कोई अन्य बड़ी घटना घट जाती है और उक्त घटना मीडिया की सुर्खियों में आने पर उससे राजधानी की छवि धूमिल हो सकती है।

    डीसीपी को दिए खास निर्देश

    एलजी ने सभी डीसीपी से कहा कि वे अपने-अपने जिले में लगातार गश्त करें, साथ ही सभी एसएचओ से भी कहे कि वे अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों की सड़कों पर मुस्तैदी बढ़ाकर गश्त करते रहें। उन्होंने अस्पतालों व मेट्रो स्टेशनों के बाहर अतिक्रमण तुरंत हटवा देने को कहा।