Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-90 टैंक, आकाश व ब्रह्मोस मिसाइलों ने बताया निश्चिंत रहें, आसमान अभेद्य है

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 10:11 PM (IST)

    टी-90 टैंक, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों ने देशवासियों को बताया कि वे निश्चिंत रहें, आसमान अभेद्य है। तीनों सेनाओं के जवानों ने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया।

    टी-90 टैंक, आकाश व ब्रह्मोस मिसाइलों ने बताया निश्चिंत रहें, आसमान अभेद्य है

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राजपथ पर सोमवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में भारत ने अपनी सैन्य ताकत का एहसास कराया। रिहर्सल में कई मंत्रालयों के साथ दिल्ली समेत अन्य राज्यों की झांकियां देखने को मिलीं। तीनों सेनाओं के जवानों ने भी इस दौरान अदम्य साहस और हौसले का प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहर्सल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजरिए की छाप देखने को मिली। झांकी में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सरकार की बड़ी उपलब्धि के रूप मे दिखाया गया। इसके अलावा झांकियों में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', डिजिटल इंडिया और सभी के लिए आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की झलकियां भी देखने को मिलीं।

    गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी 23 झांकियां, 23 साल बाद लक्षद्वीप को मौका

    फुल ड्रेस रिहर्सल के मुख्य आकर्षणों में इस बार गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुआ एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमाडों का दस्ता भी रहा। एनएसजी ने पठानकोट आतंकी हमले से निपटने में खास भूमिका निभाई थी। स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस भी पहली बार दूसरे विमानों के साथ आसमान में करतब दिखाता नजर आया। परेड में पहली बार देश में ही बनी तोप धनुष भी दिखाई दी। टी-90 टैंक, आकाश और ब्रह्मोस मिसाइलों ने देशवासियों को बताया कि वे निश्चिंत रहें, आसमान अभेद्य है।

    गणतत्र दिवस की झाकियों में लोकमान्य तिलक की 160वीं जयंती, कच्छ की कला और जीवनशैली, दिल्ली के आदर्श सरकारी स्कूल, स्किल इडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम भी देखने को मिली। हालांकि, फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर राजपथ समेत कई मार्ग बंद रहे।

    देखें गणतंत्र दिवस को लेकर राजपथ पर फुल डे रिहर्सल का नजारा

    गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल पर 5 घंटे तक बंद रहे 2 मेट्रो स्टेशन