Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शीशमहल और शराब घोटाला ही नहीं, CAG की रिपोर्ट में मोहल्ला क्लिनिक का भी जिक्र; दिल्‍ली में सियासी उबाल

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 10:43 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Session दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को आप सरकार के कार्यकाल की 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। इनमें से एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार को लेकर है जिसे भाजपा ने शीशमहल करार दिया है। भाजपा का आरोप है कि इस जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार हुआ है। कैग रिपोर्ट में इस मामले को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं।

    Hero Image
    Delhi Assembly Session 2025: कैग रिपोर्ट से बढ़ेगी AAP की मुश्किल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। विधानसभा में मंगलवार को आप सरकार के कार्यकाल की 14 कैग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इसमें एक 6-फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार को लेकर है। भाजपा इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता इसे शीशमहल कहते हैं। विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बना था। सतर्कता आयोग के निर्देश पर सीपीडब्ल्यूडी इस मामले की जांच कर रहा है। मुख्यमंत्री आवास के जीर्णोद्धार की योजना, निविदा और इसके निष्पादन में अनियमितता के आरोप हैं।

    लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार होंगे उजागर-सिरसा

    आज दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार के घोटालों को उजागर करने वाली CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। पिछले 3 साल से अरविंद केजरीवाल ने इसे छिपाकर रखा था। एक-एक करके ऐसी 14 रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी। अरविंद केजरीवाल ने इस रिपोर्ट को इतने समय तक छिपाकर रखा क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार उजागर हो जाएंगे।

    CAG रिपोर्ट होगा सब कुछ उजागर-रविंदर इंद्राज

    CAG रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा कि 'आप-दा' सरकार का नतीजा विनाशकारी रहा है। उनके सभी मंत्रियों को जेल हुई। उनके सभी मंत्रालयों की CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। CAG रिपोर्ट सब कुछ उजागर कर देगी।

    आप-दा पार्टी के घोर भ्रष्टाचार का होगा खुलासा-प्रदीप भंडारी

    सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप-दा पार्टी के घोर भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। यह न्याय के हित में है कि दिल्ली के करदाताओं का पैसा जिसे अरविंद केजरीवाल ने अपने व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के लिए लूटा है, उसे दिल्ली के लोगों को वापस किया जाना चाहिए। यह जानते हुए कि उनका भ्रष्टाचार दिल्ली की जनता के सामने उजागर हो जाएगा, अरविंद केजरीवाल की 'आप-दा' पार्टी बौखला गई है। जिन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत की थी।" देश के कोने-कोने में सीएजी रिपोर्ट द्वारा कैरियर की पोल खोलने वाली आज उसी सीएजी रिपोर्ट से पर्दा उठेगा, जिसमें 'आप-दा' और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की कलई खुलती है।

    द्वारका एक्सप्रेसवे की भी हो जांच- AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

    CAG रिपोर्ट पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि पूर्व सीएम आतिशी ने CAG रिपोर्ट स्पीकर को भेज दी और इसे पेश करना एक सामान्य प्रक्रिया है। द्वारका एक्सप्रेसवे बेहद ऊंची लागत पर बनाया गया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।

    कैग रिपोर्ट में शीशमहल को लेकर 139 प्रश्न-सचदेवा

    जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2020 में 7.61 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। अप्रैल 2022 तक यह 342 प्रतिशत बढ़कर 33.66 करोड़ रुपये हो गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि कैग रिपोर्ट में शीशमहल को लेकर 139 प्रश्न खड़े किए गए हैं।

    दिल्ली शहरी कला आयोग और नगर निगम की अनुमति के बिना शीश महल बनाया गया है। कैग रिपोर्ट में वर्ष 2022 तक का खर्च 33.66 करोड़ बताया गया है। बाद के खर्च को शामिल करने पर यह 80 करोड़ तक पहुंच सकता है।

    उनका कहना है कि कैग रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री को हैसियत से बड़ा बंगला आवंटित किया गया। उसके बाद अतिरिक्त निर्माण का पहला प्रस्ताव 7.91 करोड़ रुपये बना। उसके बाद नियम का पालन किए बिना बढ़ाकर 33.71 करोड़ का कर दिया गया। काम को छोटे-छोटे भाग में विभाजित कर दिया गया जिससे कि उपराज्यपाल की अनुमति की जरूरत न पड़े।

    भाजपा ने पिछले वर्ष नौ दिसंबर को एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि शीश महल में 80 करोड़ के पर्दे, 64 लाख के 16 टीवी, 10 लाख का सोफा, नौ लाख का रेफ्रिजरेटर, 22.5 लाख का गीजर, 15 करोड़ के वाटर सप्लाई और सेनेटरी फिटिंग, सोने की परत वाली 12 लाख रुपये के टॉयलेट सीट लगाए गए थे। इसमें से कई सामान गायब होने का भी आरोप लगाया गया है।

    शीशमहल का मामला मई, 2023 में सामने आया था जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई को इसकी जांच सौंपी थी। सीबीआई ने सितंबर, 2023 ने मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोरोना महामारी के समय मुख्यमंत्री आवास पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा

    • वायु प्रदूषण।
    • शराब विनियमन।
    • स्वास्थ्य।
    • डीटीसी
    • मोहल्ला क्लिनिक जैसे कई मुद्दे हैं जिसे भाजपा ने विपक्ष में रहते बार-बार उठाया था।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, पिछली सरकार के कामकाज की कैग रिपोर्ट होगी पेश