Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के 88 प्राइवेट अस्पतालों में होगा फ्री इलाज! जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:36 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दिल्ली आरोग्य कोष में पंजीकृत 88 निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा देने का निर्देश जारी किया है। इस योजना के अंतर्गत 6.54 हजार गरीब परिवारों और 70 साल से अधिक उम्र के लगभग छह लाख बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। सरकार इन अस्पतालों के साथ करार कर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी।

    Hero Image
    निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण कराने के निर्देश जारी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA) ने निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में पंजीकरण कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत एसएचए ने दिल्ली आरोग्य कोष में पहले से पंजीकृत सभी 88 अस्पतालों को यह निर्देश जारी किया है और उन अस्पतालों के प्रबंधन को ईमेल भेजकर एसएचए के साथ समझौता करने के लिए कहा है। योजना के लाभार्थी मरीजों को आयुष्मान भारत में पंजीकृत अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार और प्राइवेट अस्पतालों के बीच बनी बात

    योजना के अनुसार एसएचए सभी अस्पतालों के साथ अलग-अलग करार करेगा। एसएचए ने दिल्ली आरोग्य कोष में पंजीकृत सभी अस्पतालों के साथ करार पत्र और उसकी शर्तें साझा की हैं। करार पर हस्ताक्षर होने के सात दिन के अंदर अस्पतालों में हेल्प डेस्क स्थापित करनी होगी। उस हेल्प डेस्क पर अस्पताल की ओर से आरोग्य मित्र तैनात किए जाएंगे। हेल्प डेस्क कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधाओं से लैस होगी।

    24 घंटे के भीतर कर सकेंगे क्लेम

    लाभार्थी मरीज जब इस डेस्क पर पहुंचेंगे तो आरोग्य मित्र मरीजों का सत्यापन कर इलाज में उनकी मदद करेंगे। इलाज के बाद मरीज अस्पताल से छुट्टी मिलने के 24 घंटे के अंदर इलाज के खर्च के लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकेंगे। एसएचए को 15 दिन के अंदर सारी कागजी कार्रवाई पूरी कर इलाज का खर्च देना होगा।

    अगर कोई प्रक्रिया आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध नहीं है तो उसके लिए पहले एसएचए से मंजूरी ली जा सकती है। ऐसी प्रक्रियाओं के लिए एसएचए अधिकतम एक लाख रुपये की राशि तय कर सकता है।

    गौरतलब है कि आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के साथ 5 अप्रैल को समझौता हुआ था और 10 अप्रैल से कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया था।

    इनलोगों को मिलेगा फायदा

    दिल्ली में 6.54 हजार गरीब परिवारों और 70 साल से अधिक उम्र के करीब छह लाख बुजुर्गों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी देगी। इसलिए राज्य सरकार एसएचए पंजीकृत अस्पतालों के लिए टॉप अप वॉलेट जारी करेगी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर कब उतरेंगी नई बसें? जनता को हो रही बड़ी परेशानी, विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट