Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की सड़कों पर कब उतरेंगी नई बसें? जनता को हो रही बड़ी परेशानी, विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 08:23 AM (IST)

    दिल्ली में बसों की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टॉप पर यात्रियों को बसों का लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है जिससे गर्मी में उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पुरानी बसों को हटाने और नई बसों की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। सरकार का कहना है कि जल्द ही नई बसें सड़कों पर उतरेंगी।

    Hero Image
    बसों की हो रही कमी से दिल्ली की जनता की परेशानी बढ़ रही। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बसों की कमी के कारण दिल्ली के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोग अपने रूट पर बसों के आने का बस स्टॉप पर बेसब्री से इंतजार करते हैं, कई बार तो उन्हें इसके इंतजार में काफी समय भी निकल जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी शुरू होते ही उनकी परेशानी और भी बढ़ती जा रही है। जिस तरह से पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में बसों की खरीद को लेकर लापरवाही बरती, उसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है।

    डीटीसी की 900 बसें सड़कों से हटाई

    जनवरी से मार्च तक जहां 790 बसें पुरानी होने के कारण सड़कों से हटाई जा चुकी हैं, वहीं अप्रैल में भी 112 बसें सड़कों से हटने वाली हैं। कुल मिलाकर डीटीसी की 900 बसें सड़कों से हटाई जा रही हैं।

    इस बीच, डिम्ट्स की 462 बसें सड़कों पर खड़ी होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी, लेकिन परिवहन मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि डिम्ट्स की जो बसें सड़कों पर खड़ी थीं, उन्हें चलाने की अनुमति दे दी गई है। ये सभी बसें सड़कों पर वापस आ गई हैं।

    नहीं होगी बसों की कमी

    उन्होंने कहा कि जनता को बसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। ये बसें सरकार के साथ अनुबंध खत्म होने के कारण सड़कों पर खड़ी थीं। जनता की परेशानियों की बात करें तो जनवरी से मार्च तक करीब 790 बसों को हटाने के बाद अब अप्रैल के अंत तक 111 पुरानी बसें हटाने जा रही हैं।

    इस समय दिल्ली में बसों की कुल संख्या 6966 है। इसमें लगातार कमी आ रही है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि कुछ ही दिनों में 670 बसें सड़कों पर उतरने वाली हैं। इसमें से 280 मिनी बसें आ भी चुकी हैं।

    दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन बसों के लिए नाम सुझाए जा रहे हैं। जिनमें से एक नाम देवी का भी है। इन सबके बीच परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए अब सरकार को घोषणाओं की जगह धरातल पर काम करके दिखाना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानियां कम हों।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: कनॉट प्लेस घूमने आई मां-बेटी को पड़ा महंगा, पुलिस वाला...लाखों की धोखाधड़ी

    comedy show banner